जुआ खेलते तीन धराए, रिपोर्ट दर्ज
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में 25 अप्रैल को जुआ खेलते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद दरोगा गोविन्द सिंह चौहान ने छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपियों के पास से ताश की 52...

कुंडा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गोपाल सिंह का पुरवा तेलियाना रोड पर 25 अप्रैल की देर शाम कुछ लोगों जुआ खेल रहे थे। जरिए मुखबिर की सूचना पर दरोगा गोविन्द सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ छापेमारी किया तो अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने अनूप कुमार पटेल, धर्मेन्द्र कुमार पटेल निवासी भैरव बक्शका पुरवा जमेठी, मनोज कुमार निवासी लालाका पुरवा जमेठी को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से ताश की 52 पत्तियां, जमा तलाशी में 150 रुपये और फड़ से 30 हजार रुपये बरामद किए। तीनो आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की। विधिक प्रक्रिया पूरी कर निजी मुचलके पर जाने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।