Tragic Accident Claims Life of 44-Year-Old Man in Rania Village रनिया में सवारी गाड़ी के नीचे दबने से युवक की मौत, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTragic Accident Claims Life of 44-Year-Old Man in Rania Village

रनिया में सवारी गाड़ी के नीचे दबने से युवक की मौत

रनिया थाना क्षेत्र के मनाहातु गांव में एक सवारी गाड़ी के नीचे दबने से 44 वर्षीय मंगटु कोनगाड़ी की मौत हो गई। मृतक गाड़ी लेकर तपकरा बाजार जा रहा था। गाड़ी अचानक ढलान पर चलने लगी और वह लघुशंका के दौरान चपेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
रनिया में सवारी गाड़ी के नीचे दबने से युवक की मौत

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के बनई पंचायत के मनाहातु गांव में शनिवार को एक सवारी गाड़ी के नीचे दब जाने के कारण एक व्यक्ति मौत हो गयी। मृतक की पहचान  मनाहतु गांव निवासी 44 वर्षीय मंगटु कोनगाड़ी के रूप में हुई। शनिवार को ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया।  घटना के बारे में बताया गया मनाहतु गांव निवासी मंगटु कोनगाड़ी चालक के रूप में अकेले सवारी गाड़ी लेकर स्थानीय तपकरा बाजार जा रहा था। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में सड़क पर गाड़ी खड़ी कर सड़क के बगल में लघुशंका कर रहा था। इस दौरान गाड़ी ढलान पर होने के कारण अचानक आगे बढ़ गई एवं मंगटू को चपेट में लेते हुए पलट गई। इस  कारण वह  वाहन के नीचे दब गया एवं घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से गाड़ी को सीधा किया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद रनिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमास्टरम बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।