बगहा के अधिवक्ताओं ने जताया रोष, दी श्रद्धांजलि
बगहा में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में लोग लगातार धरना और कैंडल मार्च कर रहे हैं। अधिवक्ताओं ने शोक सभा आयोजित की और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रपति को...
बगहा, हमारे संवाददाता। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर लोगो का रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है। आतंकियों पर करवाई की मांग को लेकर धरना, कैंडल मार्च लगातार हो रहा है।शनिवार को व्यवहार न्यायालय बगहा के अधिवक्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शित किया। विधिज्ञ संघ बगहा के अध्यक्ष द्विजेंद्र नाथ तिवारी और महासचिव उपाध्याय सुनील कुमार के नेतृत्व में बार भवन के हॉल में दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया। एवं आतंकी हमले में आरे गए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय के सामने आतंकियों पर करवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शित किया। एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पहलगाम से छह किमी दूर स्थित बेसरन घाटी में निहत्थे पर्यटकों पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा अंधाधुंध गोली बारी कर 28 पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी गई। यह घटना भारत के संप्रभुता पर हमला है विधिज्ञ संघ बगहा इसकी घोर निंदा करता है। मांग करता हैं कि जिम्मेवार व्यक्ति, समूह या राष्ट्र के विरुद्ध कठोरतम करवाई की जाय। मौके पर गजेन्द्र धर मिश्र, इब्राहिम अंसारी, संजय श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, नीरज कुमार थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।