महाविद्यालय मे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन हुआ
गंगोलीहाट में शहीद पवन सिंह सुगड़ा महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी ने खेल को अपनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं में भाला फेंक,...

गंगोलीहाट। शहीद पवन सिंह सुगड़ा महाविद्यालय मे शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष हीरा सिंह डांगी रहे। उन्होनें छात्र-छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए जीवन में खेल को अपनाने की बात कही। प्राचार्य प्रो.मधुकेश गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। क्रीड़ा प्रभारी डॉ. मनोज कुमार टम्टा व खेल प्रशिक्षक बबीता उप्रेती ने प्रतियोगिता को संपन्न कराया। इस दौरान हीट रेस दौड़ पुरूष व महिला वर्ग व गोला, चक्का,भाला फेंक महिला एवं पुरुष वर्ग प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। भाला फेंक में पुरुष वर्ग से मोहित ने पहला स्थान,प्रियांशु ने दूसरा व संदीप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वही महिला वर्ग में सलोनी ने पहला स्थान,संगीता ने दूसरा व आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।