Special Development Camp Held for SC ST Beneficiaries in Bhabhua - Certificates and Benefits Distributed कैमूर के 72 महादलित टोलों में लगा विशेष विकास शिविर, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsSpecial Development Camp Held for SC ST Beneficiaries in Bhabhua - Certificates and Benefits Distributed

कैमूर के 72 महादलित टोलों में लगा विशेष विकास शिविर

डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत भभुआ में 72 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। डीएम सावन कुमार और डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने भाग लिया। शिविर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 26 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
कैमूर के 72 महादलित टोलों में लगा विशेष विकास शिविर

शिविर में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं का लाभ व प्रमाण पत्र वितरण किया गया डीएम व डीडीसी ने भी जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविर में लिया भाग भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जिले में 72 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएम सावन कुमार व डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने भी शिरकत की। जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि शिविर में कुल 299 जन्म प्रमाण पत्र, 246 ई श्रम कार्ड, 86 राशन कार्ड, 130 आयुष्मान कार्ड, 582 बच्चों का विद्यालय में नामांकन, 284 का आंगनवाड़ी में नामांकन, 297 को मनरेगा जॉब कार्ड, 44 पेंशन प्रमाण पत्र, 167 जीविका का प्रमाण पत्र, 81 आधार कार्ड का वितरण लाभुकों में किया गया। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के माध्यम से आयोजित किए जा रहे इस शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। शिविर में 22 तरह की सरकारी योजनाओं के लाभ से इन परिवारों को देना है। डीडब्ल्यूओ ने यह भी बताया कि इस शिविर के आयोजन से पूर्व ही संबंधित विभाग एवं विकास मित्र द्वारा लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया गया था। संबंधित विभागों द्वारा आवेदन का निष्पादन कर कैंप में प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि वंचित लाभुक से शिविर में भी आवेदन लेकर संबंधित विभाग द्वारा निष्पादन कर लाभान्वित किया जाएगा। विशेष विकास शिविर में पंचायत सचिव, विकास मित्र, राजस्व कर्मचारी, विद्यालय के शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, किसान सलाहकार, टोला सेवक, सामुदायिक उत्प्रेरक जीविका, आशा कार्यकर्ता, ममता कार्यकर्ता, पंचायत तकनीकी सहायक, नल-जल पंप ऑपरेटर, स्वच्छता पर्यवेक्षक, सामुदायिक सेवा केंद्र ऑपरेटर, लाइनमैन इत्यादि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अगला विशेष शिविर 30 अप्रैल को जिले के 74 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में लगाया जाएगा। फोटो-26 अप्रैल भभुआ- 8 कैप्शन- भभुआ प्रखंड के मोकरी स्थित दक्षिण टोला में शनिवार को आयोजित शिविर में लाभुक को प्रमाण पत्र देते डीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।