Leopard Terror Continues in Kyoladiya Area Forest Department on the Hunt अब नरहरपुर गौरीखेड़ा गांव के पास खेत में देखा गया तेंदुआ, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsLeopard Terror Continues in Kyoladiya Area Forest Department on the Hunt

अब नरहरपुर गौरीखेड़ा गांव के पास खेत में देखा गया तेंदुआ

Bareily News - नवाबगंज के क्योलड़िया क्षेत्र में तेंदुए की दहशत बनी हुई है। वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हाल ही में एक युवक पर तेंदुए ने हमला किया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 27 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
अब नरहरपुर गौरीखेड़ा गांव के पास खेत में देखा गया तेंदुआ

नवाबगंज। क्योलड़िया क्षेत्र में तेंदुए की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वन विभाग की कई टीमें तलाश में जुटी हई हैं, लेकिन न तो कहीं तेंदुआ मिल रहा है और न ही उसके मूवमेंट के कोई साक्ष्य। अब नरहरपुर गौरीखेड़ा गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना पर शनिवार को वन विभाग की टीम ने पूरे दिन खेतों में कांबिंग की। एक सप्ताह पूर्व तेंदुए ने खेत में खड़ी गन्ने की फसल में पानी लगा रहे बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव के अरविंद पर हमला कर उसे घायल कर दिया था, जिसके बाद से वन विभाग की कई टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है। उसे तलाशने के लिए ट्रेस कैमरे लगाने के साथ ही वाच टावर भी बनाया गया है। इसके बाद भी अब तक वन विभाग की टीमों को तेंदुआ कहीं नहीं दिखा है। हालांकि रोज-रोज तेंदुआ देखे जाने का दावा ग्रामीण कर रहे हैं। शुक्रवार की रात नहरपुर गौरीखेड़ा गांव के विशाल अपनी कार से खेत पर गए थे। वह कार में बैठे हुए थे कि कार से कुछ दूरी पर उन्हें तेंदुआ दिखाई दिया। सूचना पर शनिवार को डिप्टी रेंजर आनंद सिंह ने अपनी टीम के साथ खेतों में पहुंच कर तेंदुए की तलाश की। उधर चेना गांव में ईंट भट्टे के पास एक बछड़े के मृत पड़े होने की सूचना पर वन विभाग की टीम ने वहां पहुंच कर जांच पड़ताल की। पाया गया कि कुत्तों के नोचने से बछड़े की मौत हुई है। वहीं दियोरिया प्रसादी लाल गांव के ग्रामीणों ने तेंदुए के पगचिह्न देखे जाने का दावा किया। टीम मौके पर पहुंची तो कुत्तों के काफी पुराने पगचिह्न मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।