आगलगी की घटना में किसान को व्यापक क्षति
आगलगी की घटना में किसान को व्यापक क्षति

बड़हिया, ए.सं.। नगर के वार्ड संख्या दो स्थित देवी सिंह घाट के समीप स्थित किसान शम्भु कुमार उर्फ चिट्टू के एक पशुशेड (बथान) में शनिवार को भयावह आग लग गई। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हुए। आग के जद में आकर करीब 10 मन गेहूं, 50 मन पशुचारा (भूसा) तथा पटवन में प्रयुक्त मोटर और छिड़काव मशीन जलकर खाक हो गए। आग की उठती लपटों को देखकर लोग दौड़े और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल दल और आसपास के किसानों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। हालांकि जब तक सफलता मिलती सब कुछ खत्म हो गया। जमा पूंजी को गंवा चुके किसान के चेहरे पर चिंता के भाव थे। पीड़ित किसान ने इस घटना में करीब 50 हजार के क्षति होने की बात कही है। इस संबंध में सीओ राकेश आनंद ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित किसान को लिखित आवेदन दिए जाने की बातें कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।