जांच:राइट्स करेगी औद्योगिक क्षेत्र के निर्माणाधीन नालों की जांच
Bareily News - बरसात से पहले परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाई है। तीन नालों का निर्माण किया जा रहा है, जिनकी गुणवत्ता की जांच राइट्स संस्था करेगी। ये नाले 15 जून तक चालू कर...

बरसात से पहले परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी के लिए नगर निगम ने कार्ययोजना बनाई है। जल निकासी के लिए निर्माणाधीन तीन नालों की लेबलिंग कराई जा रही है। नालों के लेबल की जांच रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिकल सर्विसेज (राइट्स) संस्था को जिम्मेदारी दी है। तीन फर्मों ने नालों के निर्माण का ठेका लिया है। शहर में जल निकासी को बेहतर करने पर नगर निगम काम कर रहा है। बरसात से पहले नये नालों का निर्माण कराया जा रहा है। घटिया निर्माण पर अंकुश लगाने और कार्य मानक पर खरे उतरे, इसको लेकर नगर निगम अधिकारियों ने प्लान बनाया है। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए नाले निर्माण किए जा रहे हैं। इन नालों की गुणवत्ता और लेबलिंग की जांच राइट्स को सौंपी है। तीनों नाले 15 जून तक चालू कर दिए जाएंगे, ताकि औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की समस्या न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।