Trent Boult claims No doubt 300 plus score will be reached this tournament Highest total in IPL IPL 2025 में 300 रनों का टोटल भी बन जाएगा, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का दावा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Trent Boult claims No doubt 300 plus score will be reached this tournament Highest total in IPL

IPL 2025 में 300 रनों का टोटल भी बन जाएगा, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का दावा

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दावा किया है कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण में 300 से अधिक का स्कोर जरूर बनेगा। 23 बार अब तक 200 प्लस बन चुके हैं।

Vikash Gaur एएनआई, नई दिल्लीSun, 27 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में 300 रनों का टोटल भी बन जाएगा, मुंबई इंडियंस के गेंदबाज का दावा

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक बड़ा दावा इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर किया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2025 में 300 का स्कोर जरूर बनेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है। इस सीजन एक दो बार ऐसा लगा भी है कि टीम 300 रन पार कर लेगी, लेकिन इस सीजन और अब तक खेले गए 17 सीजन में एक बार भी 300 रन एक पारी में नहीं बने हैं। आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 287/3 है, जो पिछले साल आरसीबी के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया था।

आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 44 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 23 बार 200 से ज्यादा का स्कोर पार किया गया है और सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के नाम है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एसआरएच ने सीजन की शुरुआत में ही 286/6 का विशाल स्कोर बनाया था, जो 300 के बेहद करीब था। कुछ ओवर राजस्थान के लिए अच्छे रहे थे, अन्यथा उस दिन 300 रनों का टोटल भी बन सकता था। बोल्ट का मानना ​​है कि आईपीएल के इतिहास में पहली बार 300 रनों का रिकॉर्ड टूटेगा।

ये भी पढ़ें:जीत से कम कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेगी राजस्थान रॉयल्स, कल जयुपर में गुजरात से मैच

जियोहॉटस्टार पर ट्रेंट बोल्ट ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया जाएगा। ऐसा लगता है कि गेंद ज्यादा दूर तक जा रही है। हालांकि, मुझे लगता है कि यह देश के कुछ हिस्सों में अभी भी स्विंग कर रही है। गेंदबाजी के नजरिए से, एकमात्र सकारात्मक बात यह है कि बल्लेबाज जोर से मारने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे मौके बनते हैं। अगर हम सटीक होने, आक्रामक बने रहने और इसे पूरी तरह से आजमाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो गेंदबाजों का दिन कभी न कभी जरूर आएगा। यही वह चीज है, जिसे प्रशंसक देखना चाहते हैं और मुझे यकीन है कि बहुत से लोग इसे देखेंगे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।