Grand Procession for Prana Pratishtha of Radha Krishna Idol in Khajouli राधा कृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा को निकाली कलश यात्रा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsGrand Procession for Prana Pratishtha of Radha Krishna Idol in Khajouli

राधा कृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा को निकाली कलश यात्रा

खजौली प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीराधा कृष्ण जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कलश शोभा यात्रा निकाली गई। 551 कन्याओं ने इसमें भाग लिया। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 27 April 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
राधा कृष्ण की प्राण-प्रतिष्ठा को निकाली कलश यात्रा

खजौली, निज प्रतिनिधि। खजौली प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय ढोलबज्जा कसमा मरार परिसर में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीराधा कृष्ण जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश शोभा यात्रा की झांकी निकाली गई। जिसमें नूतन वस्त्रो से सुसज्जित 551 कन्याओ ने निकाली। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, नरेश यादव, करीराम यादव सहित अन्य लोगो ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से ग्राम भ्रमण करते हुए सूक्की साइफन स्थित कमला नदी पहुची। जहां से कलश भरकर राधे कृष्ण राधे कृष्ण की जयघोष करते हुए पूजा पंडाल में पहुंची। पुजारी संजय ठाकुर, कृष्ण देव सिंह ,प्रदीप कुमार ,विनोद कुमार यादव को पंडित पुरुषोत्तम दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश को स्थापित किया। श्रीराधे कृष्णा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 30 अप्रैल बुधवार को होगी, इस बीच प्रत्येक दिन पुरुषोत्तम दास जी महाराज के मुखारबिंद से चार बजे से आठ बजे तक प्रवचन प्रवचन होगा। 28 एवं 29 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 30 तारीख को अष्टयाम का आयोजन किया गया है। एक मई को साधु भंडारा का आयोजन किया गया है । मौके पर हरि केशव ठाकुर, इंद्रजीत ठाकुर,प्रवीण चौधरी, सत्यजीत ठाकुर, शिव कुमार भंडारी, अमरेश सिंह, साधु गोहीवार, योगेंद्र यादव, शिक्षक राम उदगार यादव,राधेश्याम ठाकुर, राम नारायण यादव, संतोष यादव, दिनेश यादव, राम विनय यादव, रंजीत ठाकुर, सियाराम यादव, दिनेश ठाकुर, रामभरोस चौधरी, वीरेंद्र सिंह, कारी गोहीवार,महेश्वर पंडित, नकुल यादव, साकेत चौधरी सहित समस्त ग्राम वासी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।