IPL 2025 Updated Points Table After DC vs RCB Match 46 Royal Challengers Bengaluru on Top Delhi Mumbai Gujarat in Top 4 IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB का राज, दिल्ली को हराकर हासिल किया पहला स्थान; टॉप-4 से बाहर हो सकती है ये टीम, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After DC vs RCB Match 46 Royal Challengers Bengaluru on Top Delhi Mumbai Gujarat in Top 4

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB का राज, दिल्ली को हराकर हासिल किया पहला स्थान; टॉप-4 से बाहर हो सकती है ये टीम

IPL 2025 Updated Points Table- रॉयल चैलेंर्जस बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आरसीबी के खाते में यह 10 मैचों में 7वीं जीत है। टीम के नाम सर्वाधिक 14 अंक हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB का राज, दिल्ली को हराकर हासिल किया पहला स्थान; टॉप-4 से बाहर हो सकती है ये टीम

IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 46वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ आरसीबी की टीम IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने में कामयाब रही। बेंगलुरु की यह 10 मैचों में 7वीं जीत है, टीम के खाते में सर्वाधिक 14 अंक हो गए हैं। आरसीबी प्लेऑफ के बेहद नजदीक पहुंच गई है। उनकी नजरें बचे चार मुकाबलों में से ज्यादा से ज्यादा मैच जीतकर टॉप-2 में अपनी पोजिशन बरकरार रखने पर होगी, ताकि नॉकआउट मुकाबले में उन्हें फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिल सके।

ये भी पढ़ें:ई साला कप नामदे…सच होता दिख रहा है RCB का सपना; हर डिपार्टमेंट में टीम नंबर-1

वहीं इस हार से दिल्ली कैपिटल्स को नुकसान हुआ है। डीसी अब 9 मैचो में 6 जीत और 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर खिसक गई है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के अलावा टॉप-4 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं। इन चार टीमों के अलावा श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स की ही टीम है जो इस सीजन रंग में दिख रही है। इन 5 टीमों के बीच ही प्लेऑफ की रेस दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें:अक्षर पटेल ने कर दिया बड़ा ब्लंडर, उनकी ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1073014+0.521
गुजरात टाइटंस862012+1.104
मुंबई इंडियंस1064012+0.889
दिल्ली कैपिटल्स963012+0.482
पंजाब किंग्स953111+0.177
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स93517+0.212
सनराइजर्स हैदराबाद93606-1.103
राजस्थान रॉयल्स92704-0.625
चेन्नई सुपर किंग्स92704-1.302

कैसा रहा DC बनाम RCB मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बोर्ड पर लगाए। दिल्ली के लिए स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली। वहीं बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 26 के स्कोर पर टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे, तब विराट कोहली ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला, बल्कि जीत की राह भी दिखाई। कोहली ने 51 तो पांड्या ने 73 रनों की नाबाद पारी खेली। रही सही कसर अंत में टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 19 रन बनाकर पूरी कर दी। क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।