अक्षर पटेल ने कर दिया बड़ा ब्लंडर, उनकी ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी; हाथ से फिसला मैच
अक्षर पटेल को मिचेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा के होते हुए मुकेश कुमार को 19वां ओवर देना भारी पड़ गया। स्टार्क और चमीरा का 1-1 ओवर बाकी था, वहीं मुकेश कुमार अपने पहले 3 ओवर में 32 रन खर्च चुके थे।
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में दिल्ली के कप्तान ने कई गलतियां की, मगर उनका एक ब्लंडर टीम पर भारी पड़ गया। अक्षर पटेल की यह गलती थी 19वां ओवर मुकेश कुमार को सौंपना जबकि उनके पास मिचेल स्टार्क और दुष्मंथा चमीरा का 1-1 ओवर बाकी था। मुकेश कुमार का डेथ ओवर में परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है, वहीं आरसीबी के खिलाफ पहले तीन ओवर में वह 32 रन लुटा चुके थे। अक्षर पटेल ने मुकेश कुमार को यह ओवर सौंपने की गलती तब करी जब मैच फंसा हुआ था और आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों पर 17 रनों की दरकार थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए थे। मेजबान टीम के लिए हाईएस्ट स्कोरर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल रहे जिन्होंने 41 रनों की पारी खेली। वहीं आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 तो जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए। इस स्कोर को बेंगलुरु की टीम ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल किया।
मुकेश कुमार के 19वें ओवर की पहली तीन लीगल गेंदों पर ही टिम डेविड ने मैच खत्म कर दिया। उनकी पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का लगाया। दबाव में मुकेश अगली गेंद नो बॉल डाल बैठे जिस पर टिम डेविड ने चौका लगाया। फ्री हिट का भी उन्होंने फायदा उठाया और पॉइंट की दिशा में चार रन बटौरे। रही सही कसर उन्होंने तीसरी गेंद पर एक और चौका लगाकर पूरी कर दी और 3 गेंदों के अंदर ही मैच खत्म कर दिया।
मुकेश कुमार वर्सेस टिम डेविड
पहली गेंद- छक्का
दूसरी गेंद- नो बॉल, चौका
दूसरी गेंद- चौका
तीसरी गेंद- चौका
मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 8 करोड़ का खरीदा था।
टिम डेविड ने 5 गेंदों पर 380 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से 3 चौकों और 1 गगनचुंबी छक्के की मदद से 19 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं आरसीबी की जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे जिन्होंने 47 गेंदों पर 73 रन बनाए। उनका साथ इस रनचेज में विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेलकर दिया। कोहली और पांड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी हुई थी।