Why did Krunal Pandya give the credit of his match winning Knock to Virat Kohli He said First 20 balls It was scratchy क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली को क्यों दिया अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय? बोले- पहली 20 गेंदें मेरे लिए…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Why did Krunal Pandya give the credit of his match winning Knock to Virat Kohli He said First 20 balls It was scratchy

क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली को क्यों दिया अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय? बोले- पहली 20 गेंदें मेरे लिए…

क्रुणाल पांड्या ने मैच के बाद कहा कि जब विराट दूसरे छोर पर होते हैं, तो यह काफी आसान होता है। पहली 20 गेंदें मेरे लिए परेशानी भरी थीं। लेकिन उन्होंने मेरा साथ दिया। फिर मैंने अपना जोश वापस पा लिया। इसलिए, इसका काफी श्रेय विराट को जाता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 07:18 AM
share Share
Follow Us on
क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली को क्यों दिया अपनी मैच जिताऊ पारी का श्रेय? बोले- पहली 20 गेंदें मेरे लिए…

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ IPL 2025 के 46वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुश्किल समय पर आकर टीम के लिए 73 रनों के नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली। पांड्या उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब 169 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी ने 26 रन पर ही 3 विकेट खो दिए थे। तब उन्होंने विराट कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी कर ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि बेंगलुरु को जीत की भी राह दिखाई। क्रुणाल पांड्या को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि इस खिलाड़ी ने अपनी पारी का श्रेय विराट कोहली को दिया।

ये भी पढ़ें:अक्षर पटेल ने कर दिया बड़ा ब्लंडर, उनकी ये गलती पड़ी दिल्ली कैपिटल्स पर भारी

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में क्रुणाल पांड्या ने कहा, “जब विराट दूसरे छोर पर होते हैं, तो यह काफी आसान होता है। पहली 20 गेंदें मेरे लिए परेशानी भरी थीं। लेकिन उन्होंने मेरा साथ दिया। फिर मैंने अपना जोश वापस पा लिया। इसलिए, इसका काफी श्रेय विराट को जाता है।”

उन्होंने साथ ही कहा, “नतीजा देखना हमेशा अच्छा होता है। कभी-कभी जब आप पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत करते हैं और जब उसका नतीजा निकलता है तो अच्छा लगता है। यह काफी संतोषजनक है। मेरी भूमिका स्पष्ट थी। अगर हम शुरू में तीन विकेट खो देते हैं, तो मैं पारी को संभाल सकता हूं और सुनिश्चित कर सकता हूं कि हम साझेदारी बनाएं। हमारे पास डेविड, जितेश और शेफर्ड जैसे बेहतरीन पावरहिटर हैं। हम गेंदबाजी को मात दे सकते हैं। मुझे खुशी है कि मैंने अपनी भूमिका पूरी की।”

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB का राज, दिल्ली को हराकर हासिल किया पहला स्थान

क्रुणाल पांड्या अपनी बॉलिंग को लेकर बोले, “मैं हमेशा से किफायती गेंदबाज रहा हूं। एक गेंदबाज के तौर पर मैं हमेशा एक कदम आगे रहना चाहता हूं। मैंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया है। इसलिए, आप गति में भिन्नता देखते हैं। बल्लेबाजों की ताकत को जानते हुए, मैं इसका अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहा मैं बाउंसर और वाइड यॉर्कर गेंदबाजी का अभ्यास कर रहा हूं। मैंने पहले भी गेंदबाजी की है। मैं चाहता हूं कि बल्लेबाज यह अनुमान लगाते रहें कि मेरे पास क्या-क्या है।”