Price Tag Pressure Behind Rishabh Pant s Poor Form in IPL 2025 LSG Mentor Zaheer Khan Gives Honest Response 27 करोड़ी ऋषभ पंत पर क्या प्राइस टैग का दबाव है? जहीर खान ने दिया इस सवाल का ईमानदारी से जवाब, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Price Tag Pressure Behind Rishabh Pant s Poor Form in IPL 2025 LSG Mentor Zaheer Khan Gives Honest Response

27 करोड़ी ऋषभ पंत पर क्या प्राइस टैग का दबाव है? जहीर खान ने दिया इस सवाल का ईमानदारी से जवाब

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के खराब फॉर्म के पीछे प्राइस टैग का दबाव है? इस सवाल के जवाब में एलएसजी के मेंटॉर जहीर खान ने कहा है कि वे कप्तान के तौर पर दमदार हैं, लेकिन बल्ले से खास करने की जरूरत है।

Vikash Gaur पीटीआई, मुंबईMon, 28 April 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
27 करोड़ी ऋषभ पंत पर क्या प्राइस टैग का दबाव है? जहीर खान ने दिया इस सवाल का ईमानदारी से जवाब

लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर और पूर्व भारतीय गेंदबाज जहीर खान का मानना ​​है कि ऋषभ पंत एक कप्तान के रूप में सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं, लेकिन इस आईपीएल में खराब स्कोर से उबरने के लिए बल्ले से कुछ खास करने की जरूरत है। पंत का इस आईपीएल में बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। पंत 10 मैचों में 110 रन ही बना सके हैं। छह बार वे सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेली 63 रनों की पारी को निकाल दें तो 9 मैचों में उनकी हालत खराब रही है। पंत पर क्या 27 करोड़ के प्राइस टैग का दबाव है? इसका जवाब भी जहीर खान ने दिया है।

जहीर खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एलएसजी को मिली हार के बाद मीडिया से कहा, "मैं इसे किसी भी चीज से नहीं जोड़ूंगा। वह एक नेतृत्वकर्ता हैं और इस भूमिका में वह शानदार रहे हैं, यह ऐसी चीज है जिसकी मैं गारंटी ले सकता हूं। उस ग्रुप में हर एक व्यक्ति को सहज महसूस कराने, उसकी बात सुनने और आईपीएल में होने वाली हर चीज की योजना बनाने के लिए वह जिस तरह के प्रयास कर रहे हैं, वह शानदार है।’’

ये भी पढ़ें:भारत की T20 टीम में KL को किस नंबर पर मिलना चाहिए मौका? पीटरसन ने दिया सुझाव

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "कप्तान के तौर पर वह सभी कसौटियों पर खरे उतर रहे हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर मध्यक्रम ऋषभ पर निर्भर है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उनसे जो चाहते हैं, वह होगा। यह सिर्फ शुरू होने की बात है। ’’ भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि वह मोटी कीमत में खरीदे गए पंत पर इससे अतिरिक्त दबाव डालना नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसे दबाव से नहीं जोड़ूंगा। आपने देखा है कि वह किस तरह का खिलाड़ी है।’’ जहीर ने दोहराया कि पंत कप्तान के तौर पर अहम बने रहेंगे और टीम उम्मीद करेगी कि यह 27 वर्षीय खिलाड़ी बल्ले से अपनी फॉर्म हासिल करे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।