राइंका खंदूखाल में कक्षा का निर्माण
श्रीनगर, संवाददाता। राजकीय इंटर कॉलेज खंदूखाल में शिक्षा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी

राजकीय इंटर कॉलेज खंदूखाल में शिक्षा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनी एकाम एवं समाजसेवी संस्था स्टॉप टीयर्स के संयुक्त प्रयास से एक नया कक्षा-कक्ष एवं शौचालय विद्यालय को प्रदान किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उपेंद्र उनियाल के आग्रह पर स्टॉप टीयर्स संस्थापक प्रमोद बमराडा ने इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए एकाम की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर ) योजना के माध्यम से निर्माण कार्य कराया। नवनिर्मित कक्षा-कक्ष एवं शौचालय का उद्घाटन प्रधानाचार्य उपेंद्र उनियाल तथा स्टॉप टीयर्स के सलाहकार राधाकृष्ण बमराडा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रकाश चंद्र चमोली ने किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रमोद बमराडा को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रकाश चंद्र चमोली, विकास बिष्ट, ऋषि सेमवाल, राजेश पंत, सूर्य प्रकाश पोखरियाल, डीएस राणा, सुलोचना ममगाईं, आशा राज, इंदु चौहान, राज सिंह एवं अरुण पुंडोरा, उत्तम सिंह राणा, कुलदीप सिंह, अनुष्का बिष्ट, सलूनी धनाई, मनीषा, प्रवेश बुटोला, रमेश बमराडा, सुरेश बमराडा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।