मिशन एडमिशन: शशि भूषण और महामाया राजकीय कॉलेज में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक

लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया के तहत स्नातक व परास्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए एलयूआरएन पोर्टल खोल दिया है। जिसके मद्देनजर महोना स्थित महामाया राजकीय डिग्री कॉलेज और शशि भूषण बालिका महाविद्यालय ने इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। दोनों कॉलेजों में एडमिशन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
महामाया कॉलेज की प्राचार्य प्रो. शहला नुसरत किदवई ने बताया कि कॉलेज में प्रवेश के लिए सोमवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क 700 रुपए तय किया गया है। कॉलेज में बीए की 900, बीएससी 480 और बीकॉम की 160 सीटें उपलब्ध हैं। इसी तरह शशि भूषण बालिका महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजुम इस्लाम ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कॉलेज में बीए में 500 और बीकॉम में 60 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित है। छात्राएं सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक कॉलेज आकर फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।