दोहरे हत्याकांड से दहला रुद्रपुर, व्यापारियों ने घेरी कोतवाली
रुद्रपुर की गल्ला मंडी सोमवार तड़के गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी, जब कब्जे के विवाद को लेकर बाप-बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के

दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर गल्ला मंडी रविवार रात दो बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी, जब कब्जे के विवाद को लेकर बाप-बेटे की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में कार्रवाई न हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। हत्या की खबर फैलते ही शहर में आक्रोश फैल गया। भारी संख्या में लोग कोतवाली पहुंच गए और कोतवाल मनोज रतूड़ी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रुद्रपुर कोतवाली का घेराव किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मृतकों के परिजनों की सुरक्षा की भी मांग की गई। उधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गल्ला मंडी और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घेराव करने वालों में सलविंदर सिंह कलसी, तेजेंद्र सिंह बिर्क, संतोष सिंह रंधावा, देवेंद्र सिंह बिर्क, हरप्रीत सिंह बिर्क, बलबीर सिंह बिर्क, हरपाल सिंह पल्ली, बलदेव सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
29 आरडीपी 25पी
रुद्रपुर कोतवाली में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाल मनोज रतूड़ी से मुलाकात करते शहरवासी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।