पहलगाम:: पाकिस्तान ने लगातार चौथे दिन किया सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास लगातार चौथे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। चीन ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है और स्थिति...

(नोट: पहले से जारी लगातार चौथे दिन सीजफायर उल्लंघन खबर की जगह इसी का प्रयोग करें) - चीन ने कहा, उम्मीद है दोनों देश संयम बरतेंगे
- हालात सामान्य करने की हर कोशिश का स्वागत
जम्मू, एजेंसी। पाकिस्तान, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास लगातार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा। लगातार चौथे दिन पाक की तरफ से पुंछ और कुपवाड़ा में गोलीबारी हुई।
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 27 और 28 अप्रैल की रात पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और कुपवाड़ा में फायरिंग की। भारतीय सेना ने पाक फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि पाक की फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, भारत- पाकिस्तान में तनातनी के बीच चीन ने कहा है कि उसे उम्मीद है कि दोनों देश संयम बरतेंगे। चीन ने कहा है कि हालात को सामान्य करने के लिए जो भी कोशिशें होंगी उसका वो स्वागत करेगा।
पाक सेना हुई सतर्क
हमले के बाद पाक सेना ने सीमा पर फायरिंग की थी जिसका सेना ने कड़ा जवाब दिया था। मालूम हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रूख को देखते हुए पाकिस्तान की सेना पूरी तरह सतर्क हो गई है। अंदेशा है कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों को भारतीय सेना जल्द ही मार गिरा सकती है।
आतंकी मारने का दावा
आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान भारत के प्रहार के बीच दुनिया को दिखाने के लिए आतंक पर कार्रवाई की बात करने लगा है। पाक सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उसने बीते तीन दिनों में अफगान सीमा पर 71 इस्लामी आतंकियों को मार गिराया है।
............
फ्लैग: सख्ती: जम्मू- कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान
हेडिंग: आतंकियों और उनके मददगारों के ठिकानों की तलाशी
- 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी डोडा जिले में
- 01 हजार से अधिक घरों की ली जा चुकी है तलाशी
- भारी मात्रा में हथियार और डिजिटल उपकरण बरामद
जम्मू, एजेंसी। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। डोडा और किश्तवाड़ बेल्ट में पुलिस ने सोमवार को आतंकियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों की मानें तो पुलिस ने उन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है जिनका संबंध आतंकी संगठनों से है। इसके अलावा डोडा और किश्तवाड़ में पीओके से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वालों के यहां भी छापेमारी हुई है। सुरक्षाबलों ने डोडा जिले में 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इससे पहले श्रीनगर पुलिस ने आतंकियों का सहयोग करने वालों और जिनके खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज है उनके ठिकानों पर छापेमारी की। श्रीनगर पुलिस के अनुसार 63 लोगों के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कार्रवाई हुई है। अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, कागजात और डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा है कि तलाशी का उद्देश्य साक्ष्य जुटाने के साथ देश की सुरक्षा में सेंध लगाने की हर योजना को नाकाम करना है।
हिरासत में सैकड़ों लोग
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। हमले के बाद अबतक कुल करीब एक हजार घरों में तलाशी अभियान चलाया गया है। इस दौरान करीब 500 लोग हिरासत में लिए गए हैं। वहीं करीब नौ आतंकियों का घर जमींदोज हो गया है। सूत्रों का कहना है कि तलाशी अभियान के दौरान कई अहम साक्ष्य मिले हैं जिससे हमले की कड़ी को जोड़ने का काम किया जा रहा।
लगातार रद्द हो रही बुकिंग
कटरा में होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू में पर्यटन को भारी नुकसान हुआ है। करीब 37 फीसदी बुकिंग अबतक रद्द हो गई है। जम्मू करीब 45 हजार पर्यटक आते थे जिनकी संख्या घटकर 20 से 22 हजार हो गई है। उन्होंने बताया कि जम्मू से आगे जाने वाले पर्यटकों की संख्या में भी भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
............
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।