दामाद व साथी पर धक्का देकर गिराने व धमकी देने का आरोप
Unnao News - बीघापुर के दांदामऊ गांव में एक अधेड़ ने अपने दामाद राकेश गुप्ता और उसके साथी पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि दामाद दहेज उत्पीड़न के मामले में सुलह का...

बीघापुर। कोतवाली क्षेत्र के दांदामऊ गांव निवासी अधेड़ ने दामाद और उसके साथी पर धक्का देकर गिराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित छोटेलाल ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह कानपुर नगर के थाना नौबस्ता क्षेत्र के योगेंद्र बिहार निवासी राकेश गुप्ता से किया था। विवाह के बाद दहेज उत्पीड़न और गुजारा भत्ता को लेकर दामाद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया, जो कोर्ट में विचाराधीन है। छोटेलाल के अनुसार, राकेश लगातार मुकदमे में सुलह का दबाव बना रहा था। गुरुवार शाम छोटेलाल जब आनंदी देवी मंदिर से आरती के बाद लौट रहे थे, तभी हाईवे पर राकेश और उसका साथी बाइक से आए और पीछे बैठे युवक ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। आरोप है कि उन्होंने केस वापस लेने की धमकी भी दी। एसओ राजपाल ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।