लोहरदगा के 1,18,399 लाभुकों का ई-केवाईसी होना है बाकी
सरकार ने राशन कार्डधारी लाभुकों के ई-केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की है। जिले में एक लाख से अधिक लाभुकों का ई-केवाईसी अभी बाकी है। नेटवर्क समस्याओं के कारण ई-केवाईसी में देरी हो रही...

लोहरदगा, संवाददाता। सरकार द्वारा राशन कार्डधारी लाभुकों के ई- केवाईसी के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित किया है। वहीं अब तक जिले के एक लाख से अधिक लाभुकों का ई- केवाईसी होना शेष है। बताते चले की ई केवाईसी नहीं कराने की स्तिथी में राशन कार्ड धारक लाभुकों का नाम कार्ड से हटा दिया जाएगा जिससे उन्हें भविष्य में राशन से वंचित होना पड़ेगा। इसको देखते हुए जिले में ई- केवाईसी का काम युद्ध स्तर पर जारी है, इसके बावजूद भी अप्रैल माह समाप्त होने को आया अभी भी जिले में लाभुकों की बड़ी संख्या ई- केवाईसी नहीं करा पाई है। मामले में आपूर्ति अधिकारी का कहना है की शत प्रतिशत ई केवाईसी नहीं होने के पीछे सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की आ रही है। जिले में कई पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्र में नेटवर्क की काफी समस्या है जिससे इपोस मशीन काम नही कर पाती और ई- केवाईसी में परेशानी हो रही है। । इसके बावजूद भी जिले के राशन डीलर समेत विभाग के तमाम कर्मी शत प्रतिशत ई- केवाईसी कराने में जुटे हुए हैं। परन्तु नेटवर्क की समस्या के कारण जिस रफ्तार से ई- केवाईसी होनी चाहिए उस रफ्तार से ई- केवाईसी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में नेशनल फ़ूड सेक्युरिटी एक्ट के तहत कार्डधारियों की संख्या 1,10,024 है जिनमे लाभुकों की संख्या 4,68,360 है। अब तक 3,49,961का ई केवाईसी हो चुका है वहीं
1,18,399 लाभुकों का ई केवाईसी शेष है। जिले के भंडरा प्रखण्ड में राशन कार्ड की संख्या 14,534 है जिसमे लाभुक की संख्या 61,690 है और अब तक 45,991
ई-केवाईसी हो चुका है।
कैरो में राशन कार्ड की संख्या 9,716 है जिसमे लाभुक 42,572 हैं उनमें से 31,869 का ई-केवाईसी हो चुका है।
किस्को में राशन कार्ड 13,609 है जिसमें लाभुक 56,828 हैं 41,564 का ई-केवाईसी हो चुका है।
कुडू में राशन कार्ड की संख्या 21,025, लाभुक 89,236 69,588 का ई-केवाईसी हो चुका है। लोहरदगा में राशन कार्ड 16,533, लाभुक 70,887 हैं, 53,353 का
ई-केवाईसी हो चुका है।
नगर परिषद क्षेत्र में राशन कार्ड10,108, लाभुक 42427 हैं, 31,935 का
ई-केवाईसी हो चुका है।
पेशरार में राशन कार्ड 7,184, लाभुक 30,934 हैं और 19,242 का ई-केवाईसी हो चुका है। सेन्हा में राशन कार्ड 17,315, लाभुक 73,887 और अब तक 56,419 का
ई-केवाईसी हो चुका है। उन्होंने कार्डधारियों से अपील करते हुए कहा है की वैसे लाभुक जो राशन कार्ड का ई- केवाईसी नही करवाये हैं वे अवश्य अपने डीलर से मिलकर ई -केवाईसी करवा लें। उन्होंने कहा है कि ई- केवाईसी नही कराने की स्तिथी में राशन कार्ड रद्द हो जाएंगे। मामले में लाभुकों का कहना है कि उनके द्वारा कई दिन इंतजार किया गया परंतु नेटवर्क की वजह से उनका ई- केवाईसी अब तक नहीं हो पाया है। सरकार को चाहिए कि स्थिति को ध्यान में रखते हुए ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को विस्तार दिया जाए ताकि अधिक से अधिक लाभुक अपना ई-केवाईसी करा पाएं। उनका कहना है कि सरकार ने तो अंतिम तिथि निर्धारित कर दिया है परंतु जिले में ई- केवाईसी के लिए नेटवर्क का इंतजार करना पड़ता है यदि नेटवर्क ठीक रहा तो ठीक अन्यथा उन्हें बिना ई- केवाईसी के ही वापस लौटना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।