चित्रगुप्त महापरिवार की बैठक में दिवंगत सदस्यों को दी गई श्रद्धांजलि
--◆बैठक के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में हुए मृतकों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलिचित्रगुप्त मंदिर में सोमवार को चित्रांश महापरिवार की मासिक बैठक अध्यक्ष

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला चित्रगुप्त मंदिर में सोमवार को चित्रांश महापरिवार की मासिक बैठक अध्यक्ष सनत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में हाल के दिनों में समाज के दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक के दौरान चित्रांश परिवार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से दिवंगत पर्यटकों के खून का बदला लेने की मांग की। कहा गया कि आतंकी घटना में अप्रत्यक्ष रुप से शामिल पड़ोसी देश को सबक सिखाया जाए। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिमाकत कोई न कर सके। मौके पर सचिव रविन्द्र कुमार सिन्हा, अजीत कुमार सिन्हा, धीरेन्द्र नारायण बक्शी, आधार कुमार, लाला चन्द्रमोहन, दीपक कुमार सिन्हा, सुमन कुमार सिन्हा, कुंवर कुमार बक्शी, प्रदीप चन्द्र लाला, संजय बक्शी, प्रीतम सिन्हा, सुजीत सिन्हा, रजनीश आनंद, श्रीकांत गोविंद, अभय कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार सिन्हा, अनुप कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा, शैलेंद्र सिन्हा, विरेन्द्र सिन्हा, संदीप लाला, संदीप बक्शी, आनंद बक्शी, जितेंद्र बक्शी, जीवन बक्शी, विक्की सिन्हा, प्रवीण बक्शी व अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।