Heavy Rainfall Affects Vegetable Farming in Jale दाे बार की बारिश से सब्जी उत्पादकों पर आयी आफत, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsHeavy Rainfall Affects Vegetable Farming in Jale

दाे बार की बारिश से सब्जी उत्पादकों पर आयी आफत

27 अप्रैल की रात हुई बारिश ने जाले क्षेत्र में सब्जी की खेती को प्रभावित किया है। पहली बार हल्की और दूसरी बार जोरदार बारिश हुई, जिससे खेतों में जलजमाव हो गया। लत्तीदार सब्जियों के पौधों को रोगग्रस्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 29 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
दाे बार की बारिश से सब्जी उत्पादकों पर आयी आफत

जाले। बारिश ने सब्जी की खेती को प्रभावित कर दिया है। प्रखंड क्षेत्र में गत 27 अप्रैल की रात दो खेप में बारिश हुई। पहली खेप में हल्की बारिश थी, जबकि दूसरी खेप में जोरदार बारिश हुई। आंधी भी चली, आसमान में बिजली भी चमकी। इस वजह से विशेष रूप से सब्जी की खेती प्रभावित हुई है। निचले हिस्से वाले खेतों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोमवार को आसमान में बादल छाए रहे। धूप नहीं निकली।

इससे खेतों में जमा पानी नहीं निकल सका। यह स्थिति खासकर लत्तीदार सब्जी के पौधों को रोगग्रस्त कर देती है। इसका उत्पादन पर भयंकर कुप्रभाव पड़ता है। रतनपुर, सौरिया, जाले, मनमा, पिठरिया, पकटोला आदि गांवों के किसान बड़े पैमाने पर सब्जी की खेती करते हैं। रतनपुर के सब्जी उत्पादक किसान बैजनाथ ठाकुर, राम बाबू ठाकुर, कन्हैया ठाकुर आदि कहते हैं कि जलजमाव की स्थिति से लत्तीदार सब्जी के पौधे प्रभावित हुए हैं। इसका उत्पादन पर गंभीर असर आएगा।

वहीं, मूंग के खेतों में भी जलजमाव की स्थिति हो गई है। इससे मूंग की खेती भी प्रभावित होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। जाले स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार विश्वकर्मा कहते हैं कि बारिश की वजह से सब्जी एवं मूंग के खेतों में जहां-जहां भी जलजमाव की स्थिति हो गई है, किसान भाई उसकी निश्चित तौर पर निकासी कर दें। अगर इसके बाद पौधों पर किसी भी प्रकार के कीट का असर दिखाई दे तो वे कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क कर अनुसंशित दवाओं का छिड़काव करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।