KVS Patna Division Under-17 Under-14 Handball and Volleyball Girls Competition Starts in Jamalpur खेलकूद से बच्चों को शारीरिक व मानसिक ऊर्जा का होता है संचार: सीडब्लूएम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsKVS Patna Division Under-17 Under-14 Handball and Volleyball Girls Competition Starts in Jamalpur

खेलकूद से बच्चों को शारीरिक व मानसिक ऊर्जा का होता है संचार: सीडब्लूएम

जमालपुर के पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय द्वारा 54वें केवीएस पटना संभाग स्तरीय अंडर-17 और अंडर-14 हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई। मुख्य अतिथि विनय कुमार वर्णवाल ने दीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 29 April 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on
खेलकूद से बच्चों को शारीरिक व मानसिक ऊर्जा का होता है संचार: सीडब्लूएम

जमालपुर। निज प्रतिनिधि पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय जमालपुर की ओर से 54वां केवीएस पटना संभाग स्तरीय अंडर-17 एवं अंडर-14 हैंडबॉल और बॉलीवॉल बालिका वर्ग खेलकूद प्रतियोगिताएं सोमवार को समारोहपूर्वक शुरू हुआ। समारोह का उद्घाटन रेल इंजन कारखाना जमालपुर के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय कुमार वर्णवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बच्चों ने स्वागत गान और नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल ने कहा कि खेल तनाव और अवसाद को कम करता है। साथ ही बच्चे की गति, चपलता, समन्वय, संतुलन और लचीलेपन की सीमा को बढ़ाता है। वहीं खेलकूद से बच्चों के मानसिक व शारीरिक ऊर्जा का संचार होता है। केंद्रीय विद्यालय जमालपुर द्वारा ऐसे आयोजन का वातावरण बनाने में समक्ष है। जो सराहनीय कदम है। उन्होंने बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। तथा उनकी भूमिका को भी अहम बताया।

विद्यालय प्राचार्य संतोष चौधरी ने कहा कि यह बहुत गर्व और हर्ष का विषय है कि हमारे विद्यालय को हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित करने का अवसर मिला। इस प्रतियोगिता में कुल 09 केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग 162 बच्चे एवं 22 अनुरक्षक एवं 2 पर्यवेक्षक भाग ले रहे हैं। मौके पर प्रतियोगिता के पयर्वेक्षक के रूप में केन्द्रीय विद्यालय मोकामाघाट के वरिष्ठतम शिक्षक अजय कुमार सिंह, केवि दरभंगा की रिम्पी हजारिका, अंजनी गुप्ता, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार, राकेश, कुंदन, निकिता गुप्ता, मनोज गुप्ता, आलोक, एके तिवारी, मो. शमीमउद्दीन, बीके सिन्हा, मनीषा गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे। इधर, प्रथम दिन के मैच में अंडर-17 वॉलीबॉल केवि सोनपुर और केवि शिवहर के बीच मैच हआ, जिसमें सोनपुर ने 2-0 से शिवहर को हराया। दूसरे मैच में केवि बेली रोड एवं बांका के बीच में एकतरफे मुकाबला हुआ, इसमें बांका ने 2-0 से बेली रोड को हराया। वहीं अंडर-17 हैंडबॉल में केवि जमालपुर ने दानापुर को ने 24-1 से हराया। और दूसरे मैच में में आईओसी बरौनी ने बेली रोड को 12-1 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।