शौचालय घोटाला में पूर्व प्रधान से 13.75 लाख रिकवरी का आदेश
Maharajganj News - महराजगंज में व्यक्तिगत शौचालय घोटाले में पूर्व प्रधान और अन्य अधिकारियों के खिलाफ 38 लाख 52 हजार रुपये की वसूली का आदेश दिया गया है। जांच में पता चला कि अधिकांश लाभार्थियों को शौचालय नहीं मिला। पूर्व...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। व्यक्तिगत शौचालय घोटाला में एक और प्रधान के खिलाफ रिकवरी का आदेश हुआ है। लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम टेढ़ी में पूर्व प्रधान, सफाई कर्मी व ग्राम पंचायत सचिव पर कुल 38 लाख 52 हजार रुपये के शौचालय घोटाले का आरोप लगा। मामला पकड़ में आने के बाद सफाई कर्मी से खाते से हर माह रिकवरी हो रही है। वहीं पूर्व कुसुमावती से भी 13 लाख 75 हजार रुपये की वसूली का आदेश डीएम ने किया है।
शिकायत के क्रम में इसकी जांच एसडीएम नौतनवा व जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी ने की थी। जांच में शौचालय निर्माण में घोटाला की परत खुलने लगी। पूर्व में एडीपीआरओ ने भी 725 शौचालयों में से 341 शौचालय नहीं होने की टिप्पणी की थी। भौतिक सत्यापन में कुछ लाभार्थियों को शौचालय तो बना मिला, लेकिन अधिकांश लाभार्थियों में से किसी का नाम व पता नहीं चल सका। वहीं अधिकांश का शौचालय या तो पुराना मिला या बना ही नहीं। जांच में यह बात सामने आयी कि पूर्व प्रधान ने 11 लाख चार हजार रुपये सफाई कर्मी सतीश साहनी के खाते में भेज दिया था। इस पर सफाई कर्मचारी के बैंक खाता से हर माह 15 हजार रुपये की कटौती कर वसूली की जा रही है। कुल पांच लाख 55 हजार रुपये की वसूली भी हो चुकी है। इस प्रकार कुल 38 लाख 52 हजार रुपये में से 11 लाख चार हजार घटाते हुए 27 लाख 48 हजार रुपये की वसूली प्रस्तावित की गई। दुरूपयोग की गई धनराशि 27 लाख 48 हजार में से पूर्व प्रधान कुसुमावती से 13 लाख 74 हजार रुपये वसूली का आदेश डीएम ने दिया है। शेष धनराशि की वसूली तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी मिलिन्द चौधरी, विवेकानंद राय, ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश राय से वसूल करने का आदेश दिया है। साथ ही इन सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थान में एफआईआर दर्ज कराने का भी आदेश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।