चारधाम यात्रा से पहले ऐक्शन में धामी सरकार, वेंडर्स का सत्यापन शुरू; घुसपैठियों पर कार्रवाई का आदेश
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। उससे कुछ दिन पहले प्रशासन ने विक्रेताओं, रेहड़ी-पटरी वालों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। उससे कुछ दिन पहले प्रशासन ने विक्रेताओं, रेहड़ी-पटरी वालों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की और कहा कि किराएदारों का सत्यापन नहीं कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
धामी ने अधिकारियों से कहा कि अस्थायी बस्तियों में रहने वाले व्यक्तियों, साथ ही विक्रेताओं और रेहड़ी-पटरी वालों का सत्यापन तुरंत पूरा किया जाना चाहिए। अपात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड और अन्य दस्तावेज जारी करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला अधिकारियों को सत्यापन अभियान चलाने के लिए विभागीय अधिकारियों को नियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इसी बीच, देहरादून पुलिस ने जिले में किराएदारों के रूप में रह रहे 800 से ज्यादा 'बाहरी लोगों' का सत्यापन अभियान शुरू किया है। किराएदारों/घरेलू कामगारों का सत्यापन न करने के लिए 162 भवन/दुकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि 130 से ज्यादा संदिग्धों को 'पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया', साथ ही पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 44 संदिग्धों पर 14,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ‘सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर’ अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में अभियान चलाकर संदिग्धों की जांच करें और उन्हें पकड़ें। सीएम ने पहले कहा था कि यह अभियान ‘विदेशी घुसपैठियों’ पर नकेल कसने के लिए होगा। सीएम धामी ने सोमवार को कहा कि सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए, विशेष रूप से चार धाम यात्रा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा उपायों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।