Pahalgam Terror Attack NIA Interrogates Zipline Operator Mujamil Linked to Attackers जिपलाइन ऑपरेटर से एनआईए पूछताछ में जुटी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsPahalgam Terror Attack NIA Interrogates Zipline Operator Mujamil Linked to Attackers

जिपलाइन ऑपरेटर से एनआईए पूछताछ में जुटी

नई दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले के दौरान अल्लाहु अकबर का नारा लगाने वाले जिपलाइन ऑपरेटर मुजामिल से एनआईए पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी उसके हमलावरों के साथ संबंधों और हमले में भूमिका की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
जिपलाइन ऑपरेटर से एनआईए पूछताछ में जुटी

नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के दौरान अल्लाहु अकबर का नारा लगाने वाले जिपलाइन ऑपरेटर मुजामिल से एनआईए पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी हमले में ऑपरेटर की भूमिका को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही उसके हमलावरों से संबंध हैं या नहीं, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले का मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ की है। इनमें घटनास्थल पर मौजूद पीड़ितों के परिवार के सदस्य, पर्यटक, टट्टूवाले सहित अन्य लोग शामिल हैं। जांच में पता चला है कि हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों और दो स्थानीय आतंकवादियों का हाथ है।

उल्लेखनीय है कि 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है। एजेंसियों द्वारा हाल ही में जारी किए गए अलर्ट से पता चला है कि आतंकवादी छुट्टी पर रहने वाले पुलिस अधिकारियों, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के जवानों पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें आतंकवाद से प्रभावित इलाकों में जाने से परहेज करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।