Farmer Assaulted and Threatened Over Blocked Road in Salhapur सड़क पर बाइक खड़ी करने के विरोध पर किसान से मारपीट, जान से मारने की धमकी, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmer Assaulted and Threatened Over Blocked Road in Salhapur

सड़क पर बाइक खड़ी करने के विरोध पर किसान से मारपीट, जान से मारने की धमकी

Shamli News - साल्हापुर में किसान सेठपाल के साथ गांव के युवक ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि युवक ने सड़क पर बाइक खड़ी की थी, जिससे रास्ता अवरूद्ध हो गया था। सेठपाल ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर बाइक खड़ी करने के विरोध पर किसान से मारपीट, जान से मारने की धमकी

साल्हापुर में खेत जा रहे किसान सेठपाल पुत्र अर्जन के साथ गांव के ही युवक ने गाली गलौच करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि आरोपी युवक ने सड़क पर बाइक खड़ी की हुई थी। जिससे रास्ता अवरूद्ध हो रहा था। विरोध करने पर मारपीट की गई। साल्हापुर निवासी पीड़ित सेठपाल का आरोप है कि सड़क के बीच रास्ते पर बाइक खडी थी जिसका उसका विरोध किया तो युवक ने मारपीट शुरू कर दी। पीड़ीत ने पुलिस शिकायत की चेतावनी दी तो उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। सेठपाल ने मामले की शिकायत चौसाना पुलिस को की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।