छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में सपा छात्र सभा का प्रदर्शन
Chitrakoot News - जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय का मामला न करने का आरोप, आंदोलन की धमकी 29 सीएचआई-03: कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते सभा छात

चित्रकूट, संवाददाता। जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में छात्रों के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सपा छात्र सभा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद को सौंपा। आरोप लगाया कि दिव्यांग छात्रों के साथ बेरहमी से की गई मारपीट के मामले में अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई है। सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष रोहित यादव की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया। अवगत कराया कि बीते 25 अप्रैल को जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय में दिव्यांग छात्र परीक्षा मूल्यांकन व अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को लेकर कुलपति से मिलना चाह रहे थे। लेकिन उनको मिलने नहीं दिया गया। छात्रों ने जब अपनी मांगों को जोरदारी से उठाया तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने दिव्यांग छात्रों पर लाठीचार्ज किया। जिसमें कई छात्र लहुलुहान हो गए। कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं। फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की बात सुनने को तैयार नहीं है। दिव्यांग छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने गए, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई है। ज्ञापन में कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज के जिम्मेदार विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी हैं। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर निलंबन की कार्रवाई की जाए। अगर छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में मान सिंह पटेल, अभिलाष यादव, अभिमन गुप्ता, रामप्रकाश वर्मा, राजकुमार, कुशल, ज्ञानेंद्र सिंह, सुनील, कमलेंद्र प्रजापति, ओपी अनुरागी, संजय यादव, शारदा प्रसाद, विमल, तीरथ प्रसाद, कुलदीप, सत्येन्द्र यादव, कौशल कुमार, रंजीत, रामाभिलाष दिवाकर, अनुपम दिवाकर, बबुलेश, मुकेश कोटार्य, सुनील यादव, मेघराज प्रजापति आदि लोग शामिल रहे।
विश्वविद्यालय में माहौल सामान्य, पुलिस का लगा पहरा
पिछले पांच दिनों से दिव्यांग विश्वविद्यालय का माहौल गर्माया हुआ है। बवाल के ही दिन से विश्वविद्यालय परिसर में पुलिस का पहरा लगा है। अभी एक दिन पहले सोमवार को छात्रों ने प्रशासनिक भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया था। बवाल की आशंका पर भारी पुलिसबल के साथ अधिकारी पहुंचे थे। मंगलवार को विश्वविद्यालय में माहौल सामान्य रहा। परिसर में कई जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।