परशुराम जयंती धूमधाम के बीच वैदिक परंपरा से मनी
Hapur News - -मुख्य कार्यक्रम गांव खिलवाई में आयोजित हुआ अर्चना हुई -विधायक ने धर्म के बताए सदमार्ग पर चलने का आह्वान किया -दीन दुखियों की मदद का संकल्प भी दिलाया

भगवान परशुराम की जयंती धूमधाम से मनाते हुए धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प लिया गया। भगवान परशुराम की जयंती मंगलवार को गढ़, ब्रजघाट, बहादुरगढ़, डेहरा कुटी, सिंभावली, बक्सर, झड़ीना, नानपुर समेत समूचे क्षेत्र में बड़ी धूमधाम के साथ परंपरागत ढंग में मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम गढ़ क्षेत्र के गांव खिलवई में हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए क्षेत्रीय विधायक हरेंद्र तेवतिया ने भगवान परशुराम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पूजा अर्चना की। विधायक ने धर्म के बताए सद्मार्ग पर चलते हुए सामाजिक कुरीतियों से बचकर दीन दुखियों की हरसंभव मदद करने का संकल्प दिलाया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भैना में ब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम के चित्र के सम्मुख धूप दीप से पूजा अर्चना के बाद पुष्पांजलि अर्पित करते हुऐ प्रसाद वितरण कर मीठे जल की छबील लगाई। ठेरा जखैड़ा मार्ग पर गांव भैना में परशुराम चौराहे पर जयंती आयोजन का कार्यक्रम हुआ। पूर्व प्रधान नरेश चौहान, मुनेश, कृष्ण, सचिन, राकेश, सोनू, गौरव, मनोज, अनुज, गौरव, राज, यश, आर्यन, वत्स, चमन, विनय, हिमांशु, अर्पित शर्मा समेत सैकड़ों भक्तों की भीड़ ने पुष्पांजलि अर्पित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।