NCERT Books Shortage in Shahjahanpur Students Face Study Challenges सिलेबस में बदलाव के बाद एनसीईआरटी की किताबों की शॉर्टेज, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsNCERT Books Shortage in Shahjahanpur Students Face Study Challenges

सिलेबस में बदलाव के बाद एनसीईआरटी की किताबों की शॉर्टेज

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में एनसीईआरटी की 9वीं और 11वीं की किताबों की कमी हो गई है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट के बाद छात्रों ने किताबें खरीदना शुरू किया, जिससे दुकानों पर किताबों की शॉर्टेज हो गई। गणित, विज्ञान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 30 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
सिलेबस में बदलाव के बाद एनसीईआरटी की किताबों की शॉर्टेज

शाहजहांपुर, संवाददाता। एनसीईआरटी की 9वीं व 11वीं की किताबों की शॉर्टेज हो गई है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद विद्यार्थियों ने अगली कक्षा के लिए किताबें खरीदना शुरू कर दिया है। एनसीईआरटी किताब सरकार द्वारा सभी बोर्ड में अनिवार्य करवा दी गई थीं, जिस कारण दुकानों पर एनसीईआरटी की विभिन्न विषयों की किताबों की तेजी से बिकना शुरू हो गईं, इस कारण अधिकतम दुकानों पर किताबों की शॉर्टेज हो गई है। कक्षा 9 व 11 में गणित, विज्ञान व अंग्रेजी जैसे विषयों के सिलेबस में बदलाव आए हैं। अधिकतम विद्यालयों में कक्षा 11 की पढ़ाई शुरू कर दी गई है। इससे बच्चों को किताबों की आवश्यकता पड़नी शुरू हो गई है, परन्तु शहर की अधिकतर दुकानों पर किताबें उपलब्ध ही नहीं हैं, इससे विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है। विद्यार्थियों का कहना है कि दुकानों पर किताबें न मिलने से हम क्लासेज नहीं जा पा रहे हैं। वहीं कुछ ही समय में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी, अगर किताबें जल्द उपलब्ध नहीं हुई तो हम पढ़ाई कैसे करेंगे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।