गंगाएक्सप्रेस-वे के गंगा पुल का नामकरण को सीएम से भाजपा नेता
Hapur News - -मुख्यमंत्री से जिला सीमा विस्तार कराए जाने का भी मुद्दा उठा गंगाएक्सप्रेस-वे के गंगा पुल का नामकरण को सीएम से भाजपा नेता

भाजपा नेता प्रमोद नागर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनपद का सीमा विस्तार कराने, गढ़मुक्तेश्वर के गंगा पुल का नाम 1857 के क्रांतिकारी राव कदम सिंह के नाम पर रखने की मांग की। भाजपा नेता प्रमोद नागर के नेतृत्व में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य बिजेन्द्र सिंह व सुंदर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से जनपद हापुड़ के विकास को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने जनपद के सीमा विस्तार का मुख्यमंत्री के समक्ष मुद्दा उठाकर कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे छोटा जिला होने के कारण हापुड़ का विकास धीमा है। जबकि तीन विधानसभाओं वाले जनपद में अपनी एक भी लोकसभा नहीं है। तीन विधानसभाओं में तीन लोकसभा आती है। ऐसे में जनपद का विस्तार होना बेहद जरूरी है।
उन्होंने भूमाफिया पर नकेल कसने की मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि इस कारण सरकारी राजस्व का नुक़सान हो रहा है। उन्होंने गढ़मुक्तेश्वर में बने गंगा पुल का नाम 1857 अमर क्रांतिकारी राव कदम सिंह सेतु करने की भी मांग की। इसके अलावा गाजियाबाद से गढ़मुक्तेश्वर तक मैट्रो सेवा शुरू कराने व गंगा एक्सप्रेस-वे पर हिम्मतपुर गांव में सर्विस रोड की मांग की। इसपर मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को आश्वस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।