आईजी ने छात्रछात्राओं को बताए ऑपरेशन जागृति के उद्देश्य
Hathras News - फोटो- 38- आईजी जिले की मेधावी छात्राओं को दीं गई साइकिल। आईजी ने छात्रछात्राओं को बताए ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यआईजी ने छात्रछात्राओं को बताए ऑपरे

- सादाबाद के महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में हुआ ऑपरेशन जागृति कार्यक्रम का आयोजन हाथरस। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में “ऑपरेशन जागृति फेज-04” अभियान के तहत सादाबाद के महाराजा अग्रसेन कन्या महाविद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरुक कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में बताया गया। कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा जिले के कक्षा 10 व कक्षा 12 की टॉप 10 मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक आदि के माध्यम से आमजन को ऑपरेशन जागृति के उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया। यहां पर अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा द्वारा जोन स्तर पर महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण, संवाद एवं विभिन्न प्रकार के अपराधों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए यूनीसैफ के पदाधिकारियों के माध्यम से जोन स्तर पर ऑपरेशन जागृति अभियान की शुरूआत की गई। अभियान के सफल संचालन एवं बेहतर परिणामों के फलस्वरूप जोन स्तर पर अभियान के चतुर्थ फेज का फिर से शुभारम्भ किया गया है। यह अभियान 16 मई 2025 तक चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।