मसवासी में सीढ़ी से गिरकर युवक गंभीर रुप से घायल
Rampur News - एक युवक घर की छत पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी से फिसलकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे काशीपुर उत्तराखंड के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक कबूतर के अंडे को वापस...

घर की छत पर चढ़ने के दौरान सीढ़ी से फिसलकर नीचे गिरने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को परिजनों ने काशीपुर उत्तराखंड के एक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। नगर के मोहल्ला भूबरा निवासी हरकेश मीना ने अपने घर में बेसहारा कबूतरों के रहन-सहन के एक पेटी लगा रखी थी। मंगलवार को हरकेश काम से घर आए तब कबूतर की पेटी से एक अंडा नीचे गिरा हुआ था। जिस पर वह कबूतर के अंडे को वापस पेटी में रखने के लिए सीढ़ी पर चढ़कर छत पर जा रहे थे कि अचानक सीढ़ी फिसल गई और हरकेश सीढ़ी से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजन निजी डाॅक्टर के यहां ले गए। जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने हरकेश को काशीपुर उत्तराखंड अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा गंभीर हालत में हरकेश मीना को काशीपुर उत्तराखंड के सहोता हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टरों ने हरकेश को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया है। अचानक हुई घटना से हरकेश के परिजन परेशान हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।