दिन में तेज धूप से बेहाल रहे लोग, शाम को बादलों ने बढ़ाई उमस
Mirzapur News - तेज धूप होने से किसानों ने ली राहत की सांस दिन में तेज धूप से बेहाल रहे लोग, शाम को बादलों ने बढ़ाई उमसदिन में तेज धूप से बेहाल रहे लोग, शाम को बादल

मिर्जापुर, संवाददाता। सूरज की तल्ख किरणों से लोगों का बुराहाल रहा। मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप हो जाने से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। हालांकि दोपहर बाद आसमान में हल्के बादलों के आ जाने से तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड पर ही ठहर गया। वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। फिर भी लोग परेशान रहे। ऐसे में चल रही गर्म हवाएं लू का ऐहसास करा रही थी। खासकर दोपहर के वक्त नगर और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर सन्नाटा पसर गया था। नगर के बाजारों में दुकानदार आधा शटर गिरा कर दुकानों में लगे कूलर और एसी के पास गर्मी से निजात पाने में जुटे रहे। वहीं शाम को तीन बजे के करीब आसमान में बादलों के आ जाने से उमस बढ़ गई। हालांकि धूप से थोड़ी निजात मिल जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली। जिले में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मंगलवार को सुबह सात बजे से ही तेज धूप हो गई। धूप के तेवर से लोग परेशान हो गए। ऐसा लग रहा था मानों आसमान से आग बरस रही हो। सड़कों के गरम हो जाने से राहगीरों को दिक्कत हुई। दोपहर में छांव की तलाश में लोग भटकते रहे। बाजारों में दोपहर के वक्त सन्नाटा पसर गया। जिन व्यक्तियों के घरों में शादी-विवाह है वहीं खरीदारी के लिए निकले अन्यथा लोग घरों में दुबके रहे। तेज धूप हो जाने से किसानों ने भी राहत की सांस ली है। जिन किसानों की फसल अभी काट कर रखी हुई थी। वे मड़ाई कराने में जुटे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।