DM Anunay Jha Holds Meeting on Project Alankaar for School Building Repairs जर्जर भवन वाले स्कूलों की मरम्मत का स्टीमेट एक सप्ताह में भेजें : डीएम, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsDM Anunay Jha Holds Meeting on Project Alankaar for School Building Repairs

जर्जर भवन वाले स्कूलों की मरम्मत का स्टीमेट एक सप्ताह में भेजें : डीएम

Maharajganj News - महराजगंज में डीएम अनुनय झा ने शासकीय सहायता प्राप्त और संस्कृत विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव एक सप्ताह में जिला विद्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 30 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर भवन वाले स्कूलों की मरम्मत का स्टीमेट एक सप्ताह में भेजें : डीएम

महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम अनुनय झा ने प्रोजेक्ट अलंकार के संदर्भ में शासकीय सहायता प्राप्त और संस्कृत विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से विद्यालय की स्थिति की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में भवन जर्जर स्थिति में उनके प्रबन्धक/प्रधानाचार्य एक सप्ताह के भीतर मरम्मत के लिए स्टीमेट तैयार कर प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित करें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक सप्ताह के उपरांत संबंधित विद्यालयों के भवनों की स्थिति की जांच जिलास्तरीय तकनीकी समिति के माध्यम से करवाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों व विद्यालय कर्मियों की सुरक्षा शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। अतः विद्यालय प्रबंधन निर्देशों का अनुपालन निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित करें। डीआईओएस प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट अलंकार के तहत शासन द्वारा शासकीय सहायता प्राप्त और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के उच्चीकरण किया जा रहा है। शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों की मरम्मत के लिए शासन द्वारा 75 प्रतिशत जबकि संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों को 95 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाएगा। शेष भार विद्यालय प्रबंधन को स्वयं वहन करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।