हादसे में जीजा की मौत, साला घायल
Ghazipur News - - ताड़ीघाट बारा मुख्य राजमार्ग पर मां कामाख्या धाम के पास देर रात हुआ हादसा- ताड़ीघाट बारा मुख्य राजमार्ग पर मां कामाख्या धाम के पास देर रात हुआ हादसा-

बारा, हिन्दुस्तान संवाद। गहमर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीघाट बारा मुख्य राजमार्ग पर मां कामाख्या धाम के समीप सोमवार की देर शाम एक अनियंत्रित एसयूवी गाड़ी की जोरदार टक्कर से बाइक सवार जीजा साला गंभीर रूप से घायल हो गए। भदौरा सीएचसी ले जाने पर चिकित्सकों ने जीजा को मृत घोषित कर दिया। वहीं साले की एक निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । जानकारी अनुसार 30 वर्षीय कृष्ण यादव पुत्र हृदय नारायण यादव निवासी ईसापुर बक्सर अपने साले अमित पुत्र मुनीब के साथ भदौरा की तरफ से सोमवार की देर शाम अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान गहमर की तरफ से जा रही एक तेज गति से अनियंत्रित एसयूवी ने विपरीत दिशा में जाकर बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। गाड़ी की जोरदार टक्कर से बाइक चला रहे कृष्ण यादव गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं एसयूवी चालक अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भदौरा भिजवाया जहां चिकित्सकों ने कृष्ण यादव को मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा विश्वामित्र सिंह पुत्र राम अवतार सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।