Villagers Protest Against High Road Causing Daily Hassles in Pathargama बारकोप मोड़ के समीप ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर डीबीएल कंपनी की गाड़ी रोकी, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsVillagers Protest Against High Road Causing Daily Hassles in Pathargama

बारकोप मोड़ के समीप ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर डीबीएल कंपनी की गाड़ी रोकी

पथरगामा में ग्रामीणों ने बारकोप मोड़ के पास डीबीएल कंपनी की गाड़ी को रोका। उनका आरोप था कि सड़क की ऊँचाई अधिक होने से आवागमन में कठिनाई हो रही है, विशेषकर स्कूली बच्चों को। शिकायतों के बावजूद समाधान न...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाWed, 30 April 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
बारकोप मोड़ के समीप ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर डीबीएल कंपनी की गाड़ी रोकी

पथरगामा। मंगलवार सुबह बारकोप मोड़ के समीप ग्रामीणों ने डीबीएल कंपनी की गाड़ी को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि बारकोप मोड़ से रांगाटाड़ की ओर जाने वाली सड़क की ऊँचाई अधिक हो जाने से रोजाना आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि ऊँची सड़क के कारण साइकिल, ठेला, व दोपहिया वाहनों को पार करना मुश्किल हो गया है। खासकर स्कूली बच्चों को आने-जाने में कठिनाई होती है। कई छात्र साइकिल से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद जब समाधान नहीं हुआ तो मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने पथरगामा-गोड्डा मुख्य मार्ग (एमडीआर-133) पर डीबीएल कंपनी की गाड़ी को रोक दिया।घटना की जानकारी मिलते ही डीबीएल कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और तुरंत सड़क मरम्मत का कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ। इस मार्ग से होकर रांगाटाड़, जमुआ, लकरजोरी, पथरिया, पिपरा, परसपानी सहित कई गांवों के लोग गुजरते हैं जिससे यह सड़क क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।