पीएम मोदी पर तंज कसना कांग्रेस को पड़ा भारी, अब सोशल मीडिया से हटाया विवादित ‘गायब’ वाला पोस्ट
कांग्रेस ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया था। इसमें बनी हुई तस्वीर को लेकर जमकर विवाद हुआ।
Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 10:29 PM

पहलगाम हमले के बाद जवाब देने में सरकार की कथित अनुपस्थिति को लेकर किए गए एक पोस्ट को लेकर कांग्रेस पार्टी चौतरफा घिर गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने के लगे आरोपों के बाद अब पार्टी ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। कांग्रेस पार्टी की इस पोस्ट को लेकर मंगलवार को खूब घमासान हुआ था।
कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज से शेयर किए गए इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए एक बिना सिर वाले इंसान की सांकेतिक तस्वीर शेयर की गई थी। इसके साथ कांग्रेस ने एक कैप्शन भी लिखा था, “जिम्मेदारी के समय: गायब। जैसा कि पोस्ट से स्पष्ट होता है, यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा गया था।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।