20-Point Implementation Committee Meeting Held in Rafiganj to Review Government Schemes 20 सूत्री की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, जाम पर चर्चा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad News20-Point Implementation Committee Meeting Held in Rafiganj to Review Government Schemes

20 सूत्री की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, जाम पर चर्चा

फोटो- 29 अप्रैल एयूआर 11 द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अंचल, मनरेगा, कृषि, बिजली, आंगनबाड़ी, जल ए

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 29 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
20 सूत्री की बैठक में योजनाओं की समीक्षा, जाम पर चर्चा

रफीगंज प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ने की, जिन्होंने इसका संचालन भी किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अंचल, मनरेगा, कृषि, बिजली, आंगनबाड़ी, जल एवं स्वच्छता, शिक्षा, विधवा-वृद्धा-दिव्यांगता पेंशन, पंचायती राज, एनआरईपी, बैंक, मध्याह्न भोजन, स्वास्थ्य, श्रम, सीएससी और प्रधानमंत्री आवास योजना समेत कई योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केवल जरूरतमंदों को लाभ देने की बात कही। बैठक में शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम की समस्या पर भी चर्चा हुई। अध्यक्ष ने बताया कि जाम में फंसने से आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने भारी वाहनों के प्रवेश के लिए समय निर्धारण की बात कही। इस मौके पर उपाध्यक्ष संतोष कुमार साव, सचिव सह बीडीओ उपेंद्र दास, सदस्य कौशल चंद्रवंशी, सुबोध कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार चक्रवर्ती, दिल्लू सिंह, शाहबाज आलम, प्रभा देवी, सुनील पाल, बबलू सिंह, रामकुमार सिंह, मनोज यादव, राजकुमार चंद्रवंशी, उर्मिला पासवान, संजय यादव, सांसद प्रतिनिधि शाहजादा शाही, सीओ राम कुमार रमन, बीएओ अजय सिंह, पीओ मिलन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी आनंद कुमार, एमओ राजीव रंजन कुमार, बिजली विभाग से दीपक कुमार भारती, शिक्षा विभाग से पवन मिश्रा, बीपीआरओ अमर कुमार, बीसीओ अरुण कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बैंक से चिरंजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग से सन्नी कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।