पोर्न वीडियो अपलोड करने पर युवक के विरुद्ध केस दर्ज
Unnao News - बांगरमऊ में कुछ दिन पहले बच्चों के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए थे। साइबर सेल ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच शुरू की और हर्षित श्रीवास्तव को आरोपी पाया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 30 April 2025 02:29 AM

बांगरमऊ। कुछ दिन पहले बच्चों के अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किए गए थे। जिस पर साइबर सेल की नजर पड़ी तो उच्चाधिकारियों के निर्देशन में साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई। इस दौरान टेलीकॉम कंपनी आदि से जानकारी जुटाने के बाद साइबर सेल टीम को पता चला कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चौघड़ा मोहल्ला निवासी हर्षित श्रीवास्तव से इंटरनेट मीडिया में पोर्न वीडियो अपलोड किए गए थे। साइबर सेल प्रभारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद आरोपित हर्षित के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।