सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों व स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का होगा मूल्यांकन
26 सरकारी स्कूलों को स्वर्ण ,रजत व कांस्य श्रेणी में किया जाएगा वर्गीकरणसरकारी स्कूल के विद्यार्थियों व स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का होगा मूल्यांक

बोकारो के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों व स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय व पीएम श्री विद्यालयों में 5 मई से 8 मई तक विद्यालय प्रमाणीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसमें बाहरी संस्था के प्रतिनिधि विद्यालयों का भ्रमण करते हुए इन विद्यालयों की सभी कक्षा के विद्यार्थियों व शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन करेंगे। साथ ही निर्धारित मानक प्रक्रिया से विद्यालयों को स्वर्ण ,रजत व कांस्य श्रेणी में वर्गीकृत करेंगे। उन्होंने कहा उत्कृष्ट विद्यालयों, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय व पीएम श्री विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति 75 प्रतिशत होना अनिवार्य है। लेकिन ई विद्या वाहिनी के स्टूडेंट अटेंडेंस से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर चयनित विद्यालयों में प्रतिदिन बच्चों की उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है। इसको लेकर सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक को बच्चों की उपस्थिति ई विद्यावाहिनी पर प्रतिदिन अपलोड करने को निर्देश दिया गया है। सरकारी स्कूल के शिक्षक बच्चों की उपस्थिति स्कूल में सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेंगे। जिसके लिए बोकारो जिले के कुल 26 स्कूलों को चयनित किया गया है।
प्रमाणीकरण के लिए चयनित 26 सरकारी स्कूलों में
जिले में प्रमाणीकरण के लिए चयनित 26 स्कूलों में बेरमो प्रखंड से राजकीय मध्य विद्यालय न्यू भागलपुर,पीएम श्री राजकीय मध्य विद्यालय बेरमो, पीएमश्री अपडेटेड राजकीय हाई स्कूल संडे बाजार, राम रतन हाई स्कूल ढोरी, रामबिलास हाई स्कूल बेरमो,चंदनकियारी प्रखंड से पीएमश्री अपग्रेड राजकीयकृत हाई स्कूल कोरिया, प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी, चंद्रपुरा प्रखंड से पीएमश्री राजकीयकृत विद्यालय तेलो, अपग्रेडेड राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल घटियारी, चास प्रखंड से पीएमश्री राजकीय उच्च माध्य विद्यालय माराफारी, पीएमश्री पंचानन राजबाला प्लस टू हाई स्कूल सतनपुर, पीएमश्री अपग्रेडेड राजकीय कृत मध्य विद्यालय उर्दू ,राजकीय कृत प्लस टू हाई स्कूल लकड़ाखंदा, जिला रामरूद्रा उत्कृष्ट विद्यालय चास, गोमिया प्रखंड से पीएमश्री राजकीयकृत हाई स्कूल धवैया, जरीडीह प्रखंड से पीएमश्री राजकीयकृत हाई स्कूल बहादुरपुर,जरीडीह प्रखंड से प्लस टू हाई स्कूल पाथुरिया, कसमार प्रखंड से पीएम श्री एसएस प्लस टू हाई स्कूल कसमार, प्लस टू हाई स्कूल हरनाद, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सीएम उत्कृष्ट विद्यालय कसमार, नावाडीह प्रखंड से पीएमश्री अपग्रेड राजकीय कृत हाई स्कूल बिरनी,भूषण प्लस टू हाई स्कूल नावाडीह, सीएम उत्कृष्ट विद्यालय गर्ल्स नवाडीह, पेटरवार प्रखंड से पीएम श्री राजकीयकृत हाई स्कूल पतकी, अपग्रेडेड प्लस टू हाई स्कूल चांदों का भ्रमण कर प्रमाणीकरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।