योजनाबद्ध तरीके से नियमित रूप से पढ़ाई करके कोई भी लक्ष्य किया जा सकता है हासिल
अररिया कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए अध्ययन पुस्तिका वितरण का आयोजन किया गया। प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम ने विद्यार्थियों को कठिन...

एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर उसकी प्राप्ति तक ईमानदारीपूर्वक करें कठिन परिश्रम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच किया गया अध्ययन पुस्तिका वितरण
अररिया, वरीय संवाददाता
बिहार सरकार की ओर से संचालित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए) अररिया कॉलेज अररिया में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के बीच प्रेरणा सत्र में अध्ययन पुस्तिका वितरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक डॉ. बृजकिशोर राम ने किया। निदेशक डॉ. राम ने केन्द्र पर अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से योजनाबद्ध ढंग से कठिन परिश्रम करके कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है, यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है तो अनुशासन और निरन्तरता को अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें। यदि आप दृढ़ इच्छाशक्ति वाले है तो आप कम संसाधनों में भी सफलता के शिखर को प्राप्त कर सकते है। प्रेरणा सत्र के दौरान डॉ. हामिद रेजा ने छात्रों को मोटिवेट करते हुए कहा कि आपको अपनी क्षमताओं का ईमानदार आकलन करना चाहिए और एक बार लक्ष्य का निर्धारण कर लेने के पश्चात उसकी प्राप्ति तक कठिन परिश्रम करना चाहिए। अध्यापक आपको सिर्फ दिशा-निर्देश दे सकते हैं। अमल करना आपकी जिम्मेदारी होती है। अध्यापक आपको मंजिल तक पहुंचने का रास्ते बता सकते हैं किन्तु सफर आपको ही करना होगा और इस सफर को वही पूरा कर सकते है जो आत्म विश्वासी और संघर्षशील होते हैं। इसीलिए आपको संघर्ष और एकाध असफलताओं से घबराना नही चाहिए। डॉ. तंजील अतहर ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेने के बाद उपलब्ध संसाधनों में बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए, इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अपनी एक स्पष्ट एवं समयबद्ध योजना बना लेनी चाहिए। प्रेरणा सत्र एवं अध्ययन सामग्री वितरण में उपस्थित अररिया कॉलेज के शिक्षक डॉ राजेश कुमार, डॉ पूजा अग्रवाल, डॉ अमरेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ नोमान हैदर अन्य शिक्षक एवं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कार्यालय कर्मचारी कन्हैया कुमार मिश्रा, मखमुर आलम सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।