बिहार में प्याज की रखवाली कर रहे छात्र की हत्या, कनपट्टी के पास गोली किसने मारी
घटनास्थल से छात्र की बाइक भी बरामद की गयी है। मृत छात्र उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। वह बीए पार्ट टू का छात्र था और असनी बाजार पर गेट -ग्रिल की वेल्डिंग की दुकान चलाता था।

बिहार में भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरा बधार में स्नातक के एक छात्र की गोली मार हत्या कर दी गई। गोली उसकी कनपट्टी के पास नजदीक से मारी गई है। प्याज की रखवाली करने मंगलवार की रात दो रिश्तेदारों के साथ घर से खेत गये छात्र का शव मंगलवार की सुबह इंद्रपुरा बधार में कच्ची सड़क के पास बरामद किया गया।
घटनास्थल से छात्र की बाइक भी बरामद की गयी है। मृत छात्र उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी सुभाष शर्मा का 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है। वह बीए पार्ट टू का छात्र था और असनी बाजार पर गेट -ग्रिल की वेल्डिंग की दुकान चलाता था। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस छात्र के एक रिश्तेदार को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। दूसरा रिश्तेदार घटना के बाद से फरार है। इधर, हत्या की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
धरपकड़ के प्रयास तेज
एएसपी परिचय कुमार व थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने मामले की छानबीन की। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। आरोपितयों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।