Akshay Tritiya Celebrations Jewelry Shops Decorated and Special Offers Available in Khariar-Piparwar Area अक्षय तृतीया को लेकर सजा कोयलांचल का बाजार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsAkshay Tritiya Celebrations Jewelry Shops Decorated and Special Offers Available in Khariar-Piparwar Area

अक्षय तृतीया को लेकर सजा कोयलांचल का बाजार

अक्षय तृतीया के पर्व के अवसर पर खलारी, पिपरवार और कोयलांचल क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकानों को आकर्षक सजावट के साथ तैयार किया गया है। सोने और चांदी के जेवरों पर विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं। इस दिन ज्वेलरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 29 April 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया को लेकर सजा कोयलांचल का बाजार

खलारी-पिपरवार हिन्दुस्तान टीम। अक्षय तृतीया के पर्व को लेकर खलारी, पिपरवर- कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण इलाकों में ज्वेलरी की दुकानें सज-धज कर पूरी तरह से तैयार है। अक्षय तृतीया के अवसर पर खलारी- कोयलांचल क्षेत्र के केडी बाजार, डकरा बाजार, राय चौक और पिपरवार क्षेत्र के बचरा चार नंबर चौक में ज्वेलरी की दुकानों को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है, ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के ऑफर भी दिए गए हैं। ज्वेलरी दुकानदारों ने बताया कि सोने की ज्वेलरी 8900 रुपए 10 ग्राम और चांदी के जेवर 900 रुपए 10 ग्राम के हिसाब से बेचा जा रहा है, इसके अलावा डायमंड की बिक्री पर ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर दिया गया है। अक्षय तृतीया के अवसर पर बर्तन के दुकानदारों के द्वारा भी अपने बर्तन के दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी और बर्तन की खरीदारी करने से घर में धन्य- धन्य की वृद्धि होती है जिसको लेकर प्रत्येक घर से महिलाओं के द्वारा ज्वेलरी और बर्तन की खरीदारी की जाती है।

आॉटोमोबाइल की दुकानों को आकर्षक तरीके से सजाया गया

अक्षय तृतीया के पर्व को लेकर ऑटोमोबाइल की दुकानदारों के द्वारा भी अपने शोरूम को काफी आकर्षक तरीके से सजाया गया है। नए-नए मॉडल के मोटरसाइकिल और स्कूटी की बिक्री होने की संभावना को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। दुकानदारों ने बताया कि खलारी बाजार में अच्छे तृतीया के अवसर पर मोटरसाइकिल और स्कूटी की भारी मात्रा में बिक्री होने की संभावना है।

कोट -----

अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी और बर्तन की खरीददारी करने से घर में धन- धान्य की वृद्धि होती है, घर में लक्ष्मी का वास होता है, घर में सुख-समृद्धि आती है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को ज्वेलरी या बर्तन की खरीददारी करनी चाहिए।

मनीषा सिंह, गृहिणी।

अक्षय तृतीया के दिन ज्वेलरी खरीदने की परंपरा है। बहुत पुरानी परंपरा के हिसाब से अक्षय तृतीया के दिन मंगल योग में ज्वेलरी की खरीददारी करने से घर में लक्ष्मी का वास होता है, जिसके कारण परंपरा को निभाने के लिए ज्वेलरी और बर्तन की खरीददारी की जा रही है।

सरिता देवी, गृहिणी।

अक्षय तृतीया पर्व को लेकर ग्राहकों के लिए ज्वेलरी की खरीददारी पर मेकिंग चार्ज ऑफर दिया गया है।

- संजय सोनी, दुकानदार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।