Rising Bike Theft Incidents in Sarath Another Hero Passion-Pro Stolen सारठ : झगराही मोड़ से बाइक चोरी, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsRising Bike Theft Incidents in Sarath Another Hero Passion-Pro Stolen

सारठ : झगराही मोड़ से बाइक चोरी

सारठ थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार को झगराही मोड़ पर एक काली हीरो पैशन-प्रो बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक जागेश्वर मंडल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस अब तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
सारठ : झगराही मोड़ से बाइक चोरी

सारठ प्रतिनिधि सारठ थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार शाम थाना क्षेत्र के झगराही मोड़ पर लगने वाले हाट से काले रंग की हीरो पैशन-प्रो बाइक चोरी कर ली गई। जमुनियाटांड़ निवासी बाइक मालिक जागेश्वर मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम भाई गुणाधार पंडित बाइक लेकर घर से झगराही मोड़ में लगने वाले साप्ताहिक हाट में सब्जी लेने गया था। वहां बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने लगा। महज 10 मिनट बाद बाइक के पास पहुंचने पर बाइक वहां से गायब मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ व खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कहीं पता नहीं चलने पर थाने में लिखित शिकायत देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस शिकायत के आधार पर छानबीन में जुटी है। बताते चलें कि एक वर्ष के अंदर उक्त हटिया से चार बाइकों की चोरी हो चुकी है। एक भी बाइक पुलिस बरामद नहीं कर सकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।