Indian Farmers Union Bhanu Protests at Tundla Toll Plaza for Respectful Treatment टूंडला टोल कर्मियों की अभद्रता पर भाकियू भानू ने दिया धरना, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsIndian Farmers Union Bhanu Protests at Tundla Toll Plaza for Respectful Treatment

टूंडला टोल कर्मियों की अभद्रता पर भाकियू भानू ने दिया धरना

Firozabad News - टूंडला में भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन किया। उनकी मांगों को मानने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी ने बताया कि टोल कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादWed, 30 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
टूंडला टोल कर्मियों की अभद्रता पर भाकियू भानू ने दिया धरना

टूंडला। भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियों ने टूंडला टोल प्लाजा पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया। उनकी मांगें मानने के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष दीपक सोलंकी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने टूंडला टोल टैक्स पर धरना प्रदर्शन मंगलवार को शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन भानू के जिलाध्यक्ष ने बताया कि टूंडला टोल टैक्स पर टोल कर्मचारियों द्वारा आये दिन अभद्रता पदाधिकारियों के साथ की जाती है। इसी को लेकर धरना प्रदर्शन मंगलवार को किया गया।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि आएदिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। इसको लेकर फिरोजाबाद और आगरा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने टोल पर पहुंचकर नारेबाजी की। दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। काफी देर तक टोल कर्मियों की अभद्रता को लेकर भाकियू भानू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गुस्सा रहा।

बाद में प्रदर्शन के दौरान टोल मैनेजर ने यूनियन की मांगें मान ली और आश्वासन दिया गया कि भविष्य में ऐसा नहीं होगा। इसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। धरना प्रदर्शन में राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह, सुंदर यादव, शेर सिंह यादव, सरिता चौहान, अंशुल, शहनवाज, सानू, संजय शर्मा, शीलू सिकरवार, रामप्रताप सिंह, गौरव सिंह, राजा ठाकुर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।