Villagers Protest Against Soil Mining Mafia and Administration अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVillagers Protest Against Soil Mining Mafia and Administration

अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

Bijnor News - ग्रामीणों में मिट्टी के खनन को लेकर आक्रोश है। माफियाओं पर आरोप है कि वे बिना अनुमति के किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। विरोध करने पर किसानों को धमकाया जा रहा है। डीएम से जांच की मांग की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

मिट्टी के खनन को लेकर ग्रामीणों में माफियाओं व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश पनप रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना परमिशन के माफिया किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। ग्रामीणों ने डीएम से मामले में जांच कर खनन को रुकवाने की मांग की है। गांव नंगला भज्जावाला के गौतम, ध्यान सिंह, अभिमन्यु, प्रेमराज आदि किसानों का कहना है डीएम ने रात्रि में खनन पर पूरी तरह से रोक लगा रखीहै। आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिली भगत से रातों-रात खनन किया जा रहा है। माफिया रात के अंधेरे में किसानों के खेतों से जबरन मिट्टी उठा रहे हैं। किसानों के विरोध करने पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। आरोप है कि क्षेत्र में दो खनन माफिया इस कदर हावी हो चुके हैं कि किसान सहमे हुए हैं।

लगानी भूमि से जबरन उठाई मिट्टी

नंगला भज्जावाला के एक किसान मोहम्मद दिलशाद ने बताया कि उनकी लगानी खेत में से माफियाओं ने लगभग 12 फीट गहरी मिट्टी बिना किसी परमिशन और बिना हमारी मर्जी के उठा ली। जब उसकी मां शकीना खेत पर गई तो ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी उठाई जा रही थी। मां ने खेत से मिट्टी उठाने का विरोध किया तो माफिया धमकाने लगे। ज्यादा विरोध करने पर ट्रैक्टर चढ़ाने की धमकी देने लगे।

कोट

रात्रि में मिट्टी खनन बिना परमिशन के प्रतिबंध

डीएम के आदेश पर तहसील क्षेत्र में रात्रि में खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अगर कहीं पर खनन हो रहा है तो टीम को मौके पर भेज कर मामले की जांच कराई जाएगी। खनन माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

--रितु रानी, एसडीएम, धामपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।