Prashant Shekhar to Launch Political Journey with Assembly-Level Conference in Jharkhand चितरा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 को, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsPrashant Shekhar to Launch Political Journey with Assembly-Level Conference in Jharkhand

चितरा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 को

झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के पुत्र प्रशांत शेखर आगामी 3 मई को चितरा कोलियरी में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नई सोच और ऊर्जा के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
चितरा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 3 को

चितरा प्रतिनिधि झारखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के पुत्र व झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत शेखर नए राजनीतिक सफर की शुरुआत के लिए आगामी तीन मई को विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन चितरा कोलियरी के अतिथिशाला में करने जा रहे हैं। प्रशांत ने कहा कि नई सोच, नई उमंग, नया सफर, नया जोश के साथ नये सिरे से राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। कहा कि वर्ष- 2014 के बाद लगातार झामुमो द्वारा आश्वासन देकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को टिकट से वंचित रखा गया। पिछले दस वर्षों से हजारों समर्थक और समर्पित कार्यकर्ता मायूस हैं। कहा कि वर्ष- 1974 से अब तक 50 वर्षों में शशांक शेखर भोक्ता ने हजारों समर्थक बनाए और सारठ में झामुमो को अस्तित्व में लाने का काम किया। उन्हें सम्मान के साथ बनाए रखने के लिए सारठ की राजनीति में आगे आना कर्तव्य ही नहीं जरुरत भी है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के मार्गदर्शन में आगे सारठ की राजनीति के इसी संकल्प को जनता के बीच ले जाने के लिए 3 मई को विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।