Foundation Laid for 26 km Road in Palojori by MLA Uday Shankar Singh पालोजोरी : सड़क निर्माण में खर्च होंगे 40 करोड़, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFoundation Laid for 26 km Road in Palojori by MLA Uday Shankar Singh

पालोजोरी : सड़क निर्माण में खर्च होंगे 40 करोड़

सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने पालोजोरी बाजार से बाराटांड़ तक 26 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। इस सड़क के निर्माण में लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पिछले 4 साल से रुका यह कार्य अब फिर से शुरू होगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 30 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
पालोजोरी : सड़क निर्माण में खर्च होंगे 40 करोड़

पालोजोरी प्रतिनिधि सारठ विधायक उदय शंकर सिंह ने पालोजोरी बाजार, एसएच-15 से बाराटांड़ भाया कुरुवा-रंगामटिया तक बनने वाली लगभग 26 किलोमीटर सड़क की आधारशिला मंगलवार को रखी। सड़क निर्माण कार्य में लगभग 40 करोड़ खर्च होंगे। सड़क निर्माण 6 साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन पूर्व की एजेंसी द्वारा कार्य में लापरवाही व कार्य अधूरा छोड़ दिए जाने के बाद विधायक के प्रयास से री-टेंडर हुआ और निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू होगा। सारठ के बाराटांड़ तक बनने वाली सड़क लाइफ लाइन साबित होगी। सड़क की बदहाली से ग्रामीण निराश हैं। सड़क निर्माण पिछले 4 साल से रुका था। सड़क जानलेवा बन गई, जिस कारण आवाजाही लगभग ठप हो गई है। सड़क बदहाल होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कतें आ रही हैं। आवाजाही घटने के कारण व्यापार पर भी असर पड़ा है। वहीं सड़क के आसपास बसे गांवों के ग्रामीण भी सड़क की दुर्दशा को लेकर गहरे आक्रोश में हैं। शिलान्यास के मौके पर विधायक ने गुणवत्तापूर्ण तरीके व तय समय के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। निर्माण कार्य पथ प्रमंडल देवघर की ओर से हो रहा है। सड़क चौड़ीकरण व पुनः निर्माण कार्य को लेकर पालोजोरी सहित पोखरिया, जमुना, कुंजबोना, बसबुटिया, बेल्डीह, नगरिया, दुधानी, कचुआसोली सहित से दर्जनों गांव के ग्रामीणों में हर्ष है। विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण हो जाने से ग्रामीणों की समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस अवसर पर पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु ,बगदाहा मुखिया गोलक बिहारी यादव, कुंजबोना मुखिया कमल किशोर सोरेन, कचुआसोली मुखिया निवास रंजन, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, दीपक भगत, उपेंद्र मंडल, बापी मंडल, विवेक यादव, असीम दास, बीरू कापरी, बाजू त्रिवेदी, एजेंसी के रूपेश कुमार, एई रजाउल रहमान, जेई जनेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

विधायक ने पाठ्य सामग्री का किया वितरण : शिलान्यास के अवसर पर विधायक चुन्ना सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स, स्केच पेन आदि वितरण किया। विधायक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। आगे चलकर बेहतर भारत का निर्माण करना है। कहा कि पठन-पाठन की हर आवश्यकताओं को वह समय-समय पर पूरा करते रहेंगे। इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी की छात्राओं ने स्वागत गान से विधायक का स्वागत किया। विधायक के शिलान्यास स्थल पर पहुंचने पर लोगों ने उनका स्वागत फूल-माला के साथ किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।