तीन बजे तक सन्नाटा, चार बजे से उमड़ा यात्रियों का हुजूम
Gorakhpur News - गोरखपुर में 12 अप्रैल से चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग के कारण ट्रेनें देरी से पहुंची। यात्रियों की भारी भीड़ के चलते जनरल कोच में चढ़ना मुश्किल हुआ। थर्ड लाइन को जंक्शन से कनेक्ट कर दिया गया है, और 4 मई से...

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता बीते 12 अप्रैल से गोरखपुर में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग के क्रम में मंगलवार को सुबह 9.30 बजे से ब्लॉक की वजह से 3 बजे तक पूरे जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा। साढ़े पांच संपर्कक्रांति एक्सप्रेस के लिए जैसे ही लाइन क्लीयर हुई, यात्रियों का हुजूम उमड़ पड़ा।
प्लेटफार्म नंबर एक पर सिर्फ यात्री ही नजर आ रहे थे। भीड़ देख जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाला। रि शिड्यूल होने की वजह से संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, बाघ और वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से गोरखपुर पहुंचीं। ट्रेन के आते ही जनरल कोच में यात्री चढ़ने के लिए टूट पड़े। जनरल कोच के पहले से ही भरे होने की वजह से यात्री चढ़ ही नहीं पा रहे थे। जैसे-तैसे कुछ ही यात्री सवार हो सके।
सोमवार की तरह मंगलवार को भी शाम 5.30 बजे तक ब्लॉक लिया गया था। इस दौरान सुबह से ही थर्ड लाइन को गोरखपुर के लाइन से कनेक्ट करने का शुरू हुआ, जो शाम चार बजे पूरा हो गया। उधर, गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों का पूरा बोझ वैशाली, संपर्कक्रांति और सप्तक्राति एक्सप्रेस पर आ गया है। इन ट्रेनों में बैठना तो छोड़िए, खड़े होने की भी जगह नहीं है। जनरल के साथ ही आरक्षित कोच में भी यात्रियों का चढ़ना मुश्किल हो गया है।
जंक्शन से कनेक्ट हुई थर्ड लाइन, चार मई से ट्रेन दौड़ाने की तैयारी
बीते 12 अप्रैल से गोरखपुर में चल रहे यार्ड रिमॉडलिंग के काम के क्रम में मंगलवार को कैंट से गोरखपुर तक बिछाई गई थर्ड लाइन जंक्शन से कनेक्ट कर दी गई। अब सभी खोले गए प्वाइंट को लगाने का काम चल रहा है। चार मई से यहां ट्रेन दौड़ाने को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। तीन मई को सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की हरी झंडी के बाद अगले दिन से ट्रेनों का संचलन पूरी तरह से बहाल हो जाएगा।
दो प्लेटफार्म छोड़ बाकी सभी से संचलन बंद
दो प्लेटफार्म छोड़ बाकी सभी से ट्रेनों का संचलन बंद कर दिया गया है। वहीं, गोरखपुर से बनकर जाने वाली दिल्ली, मुम्बई और साउथ की सभी ट्रेनें भी रद हो गई हैं। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों का सारा बोझ सम्पर्क क्रांति और वैशाली तो मुम्बई का अवध एक्सप्रेस पर आ गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।